Rewa News: रीवा में दो दुकानों का चोरों ने ताला तोड़ा, हजारों का सामान पार

सिविल लाइन थाने के ट्रांसपोर्ट नगर की घटना, तीन दिन बाद भी पुलिस नहीं पहुंची

 

रीवा। अज्ञात बदमाशों ने तीन दिन के भीतर दो दुकानों के ताले तोड़कर अंदर से सामान चोरी कर लिया। वहीं पुलिस की बात करें तो पुलिस ने स्पाट में पहुंचकर मौका मुआयना करना तक उचित नहीं समझा। बीती रात फिर एक दुकान में चोरी की घटना हुई है। अज्ञात आरोपी दुकान का ताला तोड़कर सामान लेकर भागने में कामयाब हो गए। पीड़ित ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।


 बताया गया है कि ट्रांसपोर्ट नगर में आए दिन होने वाली चोरियों से लोग खासे परेशान है। तीन दिन पहले मुनाफ खान साकिन पुष्पराज नगर की बैट्री की दुकान का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ दिया। रात में वे दुकन बदं करके घर चले गए थे और चोर ताला तोड़कर अंदर से चार बैट्री ले गए जो 25 हजार रुपए कीमत की थी। बीती रात फिर चोरों ने यहां घटना की है। उसी दुकान के बगल में स्थित सेल्फ इलेक्ट्रानिक की दुकान का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ा और सामान लेकर भागने में कामयाब हो गए। आज सुबह दुकानदार जब दुकान खोलने आया तो घटना के बारे में पता चला। 


बताया गया है कि पीडित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन पुलिस के पास स्पाट का मुआयना करने तक का समय नहीं था। तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिस अभी तक स्पाट में नहीं पहुंची और न ही आज हुई चोरी की खबर लेने का समय पुलिस के पास रहा है। इसकी वजह से आए दिन ट्रांसपोर्ट नगर में चोरियां हो रही है और यहा व्यापारी चोरों से खासे परेशान है।