Rewa News: रीवा मेडिकल कालेज के नर्सिंग महाविद्यालय की जांच करने रीवा आई टीम, हाईकोर्ट में पेश करेगी रिपोर्ट

शासकीय कॉलेज की मान्यता 1 साल पूर्व हुई थी समाप्त, नए सिरे से हुआ है नर्सिंग कॉलेज का कायाकल्प

 

रीवा। नर्सिग कालेज की मान्यता बहाली के प्रयासों के बीच आज तीन सदस्यीय टीम रीवा आई है। टीम के सदस्यों ने नर्सिंग कालेज की जांच की है और वहां मौजूद सुविधाओ व संसाधनों के बारे में जानकारी ली। अब समिति रिपोर्ट हाईकोर्ट के पास पेश करेगी। उसके बाद न्यायालय मान्यता बहाली के लिए फैसला लेगा। इससे नर्सिंग कालेज की छात्राओं को राहत मिलेगी। 


बताया गया है कि हाईकोर्ट के आदेश पर पूरे प्रदेश के नर्सिंग कालेजों की जांच की गई थी जिसमें रीवा के शासकीय नर्सिंग कालेज व निजी कालेज अनफिट मिले थे। इसकी वजह से उनकी मान्यता समाप्त कर दी गई थी और एक साल पहले कालेज को सील कर दिया गया था। उसके बाद से ही कालेज लगातार बंद था। मेडिकल कालेज ने नए सिरे से नर्सिंग कालेज में सुविधाओं की बहाली की। बैठक व्यवस्था, स्टाफ, कांफ्रेस रुम सहित सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई। इसके बाद हाईकोर्ट में कालेज प्रशासन ने मान्यता बहाल करने की मांग की। 


बताया गया है कि हाईकोर्ट के आदेश पर आज तीन सदस्यीय टीम रीवा आई है जिसमें रिटायर्ड न्यायाधीश भी शामिल थे। उन्होंने कालेज की सुविधाओं का निरीक्षण किया। सारे कमरों की जांच की और जो स्टाफ कालेज में नियुक्ति किए गए है उनके बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। कमेटी ने दिन भर कालेज की जांच की और जांच पूरी होने के बाद वे वापस चले गए। अब उनके द्वारा अपनी रिपोर्ट उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी जिसके बाद मान्यता बहाली में निर्णय होने की उम्मीद कालेज के अधिकारी जता रहे हैं।


काफी समय से आंदोलन कर रही थीं छात्राएं
नर्सिंग कालेज की मान्यता समाप्त होने के बाद सभी छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया था। यहां पर कई छात्राएं अध्ययनरत थी जिनके भविष्य का कोई ठिकाना नहीं बचा था। उन्होंने कई बार डीन सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था और नर्सिंग महाविद्यालय की मान्यता बहाल करने की मांग की थी जिसकी वजह से कालेज प्रशासन ने भी तत्परता दिखाते हुए नवीन सुविधाओं वाले महाविद्यालय को बनवाया।