Rewa News: रीवा वालों को घूमने के लिए मिलने जा रही है एक और शानदार जगह, देखते ही बनती है खूबसूरत छटा 

रतहरा तालाब का कायाकल्प पूरा, उप मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद निर्माण एजेंसी के काम में आई तेजी

 

रीवा के विकास कार्य दु्रत गति से पूरे किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रतहरा तालाब के सौंदर्यीकरण का काम पूरा होने की कगार में है। अब केवल फिनिशिंग की जा रही है। शहर के  रानी तालाब व चिरहुला के बाद यह तीसरा तालाब है जिसका सौंदर्यीकरण किया गया है। बता दें कि जल्द ही रतहरा तालाब कायाकल्प कार्य के लोकार्पण की तैयारी है। दरअसल प्रदेश के डिप्टी सीएम बनने के बाद राजेंद्र शुक्ल ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान सभी को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए थे। 

तालाब के सौंदर्यीकरण के अंतर्गत चारों ओर के किनारों को खूबसूरत आकार दिया गया है। इसके अलावा भ्रमण के लिए पाथ वे बनाया गया है जहां लगी डेकोरेटिव लाईट वहां की सुुंदरता बढ़ा रही हैं। वहीं तालाब के पाट में लोगों के बैठने के लिए स्टाइलिश चबूतरे भी बनाए गए हैं। वहीं एंट्री गेट के पास सेल्फी पॉइंट लोगों का मन मोह रहा है। 

हाल ही में नगर निगम में एमआईसी को बैठक में भी रतहरा तालाब के संचालन एवं संचारण प्रेत निविदा बलाये जाने के मामले में चर्चा भी की गई है। इसके साथ ही किराया निर्धारण को लेकर भी चर्चा की गई है। इस मामले में अंतिम निर्णय नगर निगम की परिषद में लिया जाएगा। इस तालाब के सौंदर्याकरण का कार्य पिछले कई सालों से चल रहा था लेकिन पूरा होने का नाम नहीं ला रहा था। अब राजेन्द्र शुक्ल के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद से हो शहर के सारे निर्माणाधीन कार्यों में तेजी आई है। उनके द्वारा लगातार मॉनीटरिंग को जा रही है।