Rewa News: रीवा में महंगे दाम में शराब बिक्री करना पड़ा महंगा, कलेक्टर ने सील कर दी दुकान

आबकारी विभाग ने की कार्रवाई, प्रिंट से महंगी बेची जा रही शराब

 

रीवा। दुकानों में मनमानी रेट पर शराब बेंचने का खेल चल रहा है। सिंडीकेट बनाकर शराब ठेकेदार मनमाने दाम में शराब बेंचकर लोगों की जेब में डांका डाल रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया था जिसमें दुकानदार के खिलाफ शिकायत मिलने पर आबकारी टीम ने छापेमारी की और उसके खिलाफ कार्रवाई की है। कलेक्टर ने उक्त दुकान को एक दिन के लिए सील कर दिया है। 


बताया गया है कि प्रिंट रेट से अधिक कीमत शराब बेंचने पर कलेक्टर ने दुकान को सील कर दिया है। गुढ़ क्र. 2 की शराब दुकान में लगातार ग्राहक इस आशय की शिकायत कर रहे थे कि उसमें निर्धारित कीमत से ज्यादा में शराब बेंची जाती है। ग्राहकों की शिकायत को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और उसकी गोपनीय तरीके से जांच कराई जांच में शिकायत सही मिली और दुकानदार दस रुपए अधिक कीमत में शराब बेंच रहा था। लाईंग स्क्वाड और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से दुकान में छापेमारी की। 


बताया गया है कि दुकान में रेट सूची नहीं लगाई गई थी और ग्राहकों केा अधिक कीमत में शराब बेंची जा रही थी। आबकारी अधिकारियों ने दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की और कलेक्टर के पास भेज दिया। कलेक्टर ने दुकान को एक दिन के लिए सील कर दिया है। शनिवार को दुकान बंद थी। दुकानदार को प्रिंट रेट से ज्यादा में शराब बेंचने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई है।