Rewa News: 21 को रिलीज होगी रीवा के तनिष्क शुक्ला की मूवी 'फेक बॉयफ्रेंड', लीड रोल में आएंगे नजर 

 रीवा सहित प्रदेश के 12 मल्टी सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित की जाएगी फिल्म

 

रीवा। रीवा के लाल तनिष्क शुक्ल अभिनीत बालीवुड फिल्म फेक बॉयफ्रेंड रीवा सहित प्रदेश के 12 मल्टी सिनेमाघरों में एक साथ 21 जून को रिलीज हो रही है। उक्त जानकारी पत्रकार वार्ता दौरान रीवा पहुंचे फिल्म निर्देशक सैम डीसूज़ा, मुख्य अभिनेता तनीष्क शुक्ला और फिल्म के डीओपी - मुकेश तिवारी ने दी। इस दौरान पूरी टीम ने फिल्म की निर्माता अंजू ढींगरा जी को बहुत मिस किया, जो निजी कारणों से  शामिल नहीं हो सकीं। 

फिल्म निर्देशक सैम डीसूज़ा ने फिल्म के बारे में जानकारी देते कहा की फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है और यह कहानी आज की पीढ़ी और पुरानी पीढ़ी के प्रेम और बलिदान के इर्द-गिर्द घूमती है। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के मुख्य अभिनेताओं को अपने शरीर का वजन कम करने के लिए मजबूर किया गया था। उन्हें 25 दिनों तक चपाती और चावल नहीं खाने दिया गया। इसके अलावा, उन्होंने 1 महीने का अभिनय कार्यशाला भी किया, जिसने शूटिंग के समय की बचत में मदद की। 

फिल्म निर्देशक ने ्र6 प्रोडक्शंस और उनकी निर्माता अंजू ढींगरा का धन्यवाद किया, जिन्होंने टीम को फिल्म बनाने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि अंजू ढींगरा बहुत साहसी और बहादुर हैं क्योंकि उन्होंने नए चेहरों में निवेश करने का जोखिम उठाया। उन्होंने डीओपी मुकेश तिवारी की भी प्रशंसा की, जिन्होंने बजट की कमी के बावजूद सीमित लाइट्स और क्रू के साथ फिल्म को पूरा किया। उन्होंने मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल जी का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस फिल्म को प्रमोट किया क्योंकि वे प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में विश्वास करते हैं। इस फिल्म को यू सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है, जो हर आयु वर्ग के लिए उपयुक्त है। 

वहीं तनिष्क ने बताया कि सौरभ शर्मा, उपासना राठ, बुनियाद अहमद, पायल कौशल, काजल ठाकुर, पवन और मोहम्मद आसिफ भी फिल्म के मुख्य किरदारों में से एक हैं। उन्होंने इस आगामी फिल्म फेक बॉयफ्रेंड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने मध्य प्रदेश न्यूज़ टीम का भी फिल्म के प्रमोशन के लिए धन्यवाद किया। इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश और मुंबई के खूबसूरत स्थानों पर की गई है।