Rewa News: 200 बेड का होगा रीवा का जिला अस्पताल, शासन ने मांगी जानकारी

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन ने भेजा था प्रस्ताव

 

रीवा। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने प्रयास किए जा रहे हैं। वर्षों से 100 बेड के रूप में चल रहे जिला अस्पताल को अब 200 बेड का करने की तैयारी है। इसके लिए बीच में उप मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिए थे, जिसके बाद प्रस्ताव प्रबंधन ने शासन को भेजा था। प्रबंधन के इस प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए अब शासन द्वारा 100 बेड बढ़ाए जाने के लिए संसाधनों व स्टाफ की मांग के संबंध में जानकारी तलब की है। जिला अस्पताल प्रबंधन अब शासन को जानकारी भेजने में जुटा हुआ है। बताया गया कि इस वर्ष जिला अस्पताल को 200 बेड का किया जा सकता है।

चल रहे 220 बेड सूत्रों की माने तो जिला अस्पताल भले ही 100 बेड का है लेकिन यहां 220 बेड संचालित है। यही वजह है कि यहां आए दिन स्टाफ और संसाधनों की कमी बनी रहती है। क्योंकि जिला अस्पताल को ग्रांट और सुविधाएं शासन 100 बेड के अनुसार ही देता है लेकिन जिला अस्पताल में अधिक बेड संचालित होने से मरीजों को परेशानी होती है। अब यदि 100 और बेड के हिसाब से स्टाफ और संसाधन और मिल जाते हैं तो यहां मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

नया ओपीडी भवन भी बनकर तैयार हो रहा है जिससे बेड बढ़ाने में काफी राहत जिला अस्पताल को मिलेगी। अगस्त में मिल सकता है नया ओपीडी भवन बता दें कि जिला अस्पताल में तीन मंजिला ओपीडी भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिसका निर्माण लगभग पूरा होने को है, आगामी अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक इस ओपीडी भवज्ञ का लोकार्पण किया जा सकता है, इसके अलावा यहां सिविल सर्जन का ऑफिस सहित वार्ड व जांच केन्द्र की सुविधा भी मिलेगी।

इनका कहना है-
100 बेड और बढ़ाने के लिए शासन को पत्राचार किया गया था, शासन से स्टाफ और आवश्यक संसाधनों के संबंध में जानकारी मांगी गई है
- डॉ एमएल गुप्ता, सिविल सर्जन 
  जिला अस्पताल रीवा