Rewa News: रीवा के वनस्थली स्कूल को मिली सीबीएसई की मान्यता

शिक्षा के क्षेत्र में ढाई दशक से विंध्य क्षेत्र में ख्यातिलब्ध एजुकेशन ग्रुप से सम्बद्ध है वनस्थली स्कूल 

 

रीवा। वनस्थली स्कूल, रतहरा, रीवा को सीबीएसई, नई दिल्ली के द्वारा मान्यता क्रमांक 1031390 (स्कूल कोड -51407) के द्वारा कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए मान्यता प्रदान की गई है। वर्तमान में विद्यालय कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक सीबीएसई पैटर्न पर ही संचालित की जा रही थी ।

ज्ञात हो की सेंट्रल बोर्ड नई दिल्ली से सीबीएसई मान्यता हेतु स्कूल द्वारा मापदण्डों को पूरा करनें के लिये तैयारी की जा रही थी जिसमें स्कूल के डायरेक्टर मनोज तिवारी ने बताया कि मान्यता प्राप्त करनें के लिये कई चरणों में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नियमानुसार आवेदन किया गया, जिस तारतम्य में सीबीएसई दिल्ली के विशेषज्ञ समिति निरीक्षक दल के द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया था इसके उपरांत विशेषज्ञों द्वारा सीबीएसई के अनुसार संस्था को पूर्ण रूप से अनुकूल पाया एवं प्रथम प्रयास में ही सीबीएसई की मान्यता हायर सेकेंडरी स्कूल तक प्राप्त हुई।


ढाई दशक से शिक्षा क्षेत्र में दे रहे योगदान
इस उपलब्धि पर जेएनसीटी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. एस.एस.तिवारी ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा रीवा जिले एवं इसके आस-पास से जुड़े इलाको के छात्र/छात्राओं के अध्ययन हेतु विगत 25 वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दिया है इसी कड़ी में सीबीएसई, नई दिल्ली द्वारा मान्यता मिलने से अभिभावकों को अपने पाल्यों के प्रवेश हेतु दूर कहीं नही भटकना पड़ेगा तथा आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा रीवा के सबसे बड़े शैक्षणिक ग्रुप में प्राप्त हो सकेगी।


पूर्व से सीबीएसई पैटर्न पर हो रही पढ़ाई
संस्था की प्राचार्य श्रीमती दीप्ति अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि विद्यालय में पूर्व से ही सीबीएसई पैर्टन पर अध्ययन कार्य कराया जा रहा था, सीबीएसई की मान्यता प्राप्त होने से विद्यालय के कार्य-प्राणाली और गुणवत्ता पर और भी जोर रहेगा। स्कूल के डायरेक्टर मनोज तिवारी, गु्रप चेयरमैन डॉ.एस.एस.तिवारी, प्राचार्य श्रीमती दीप्ति अग्रवाल एवं सभी स्टाफ को धन्यवाद प्रेषित करते हुए स्कूल के विकास के लिये अपना महत्तवपूर्ण योगदान देने की प्रशंसा की है।