Rewa News: बिना नंबर की बाइकों के खिलाफ रीवा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 10 वाहन जब्त

एसपी के निर्देश में समान पुलिस ने लगाई चेकिंग, दो आईसक्रीम की गाड़ियां भी मिली

 

  रीवा। बिना न बर दर्ज कराए शहर में घूमने वाले बाइक सवारों के विरुद्ध पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने चेकिंग लगाई और दर्जन भर वाहनों को पकड़ लिया जो अपने वाहनों न बर दर्ज नहीं कराए थे। दो आईसक्रीम की गाड़ियों को भी जब्त किया गया है।

 

बताया गया है कि शहर में बिना नंबर की गाड़ियों में अपराधी घटनाएं कर रहे है। लूट, मारपीट व राहजनी जैसी घटनाएं हो रही है जिसकी वजह से अधिकारियों ने बिना न बर के वाहनों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया था। अधिकारियों के आदेश पर समान थाने की पुलिस का   एक्शन देखने को मिला। पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में वाहन की चेकिंग हेतु अभियान चलाया। 

बताया गया है कि चेकिंग में दस मोटर साइकिल पुलिस को मिली जिनमें नंबर दर्ज नहीं था और उसमें सवार होकर युवक घूमते थे। पुलिस ने उन सभी वाहन चालकों के विरुद्ध जुर्माना किया। उनको वाहनों में न बर प्लेट दर्ज करवाने के लिए निर्देशित किया गया है।  

दो आईसक्रीम की गाड़ियां भी पकड़ाईं
जांच में दो आईसक्रीम की गाड़ियां मिली है। ये मोडीफाइ गाड़ियां तैयार की गई थी जिसकी अनुमति आरटीओ विभाग से नहीं ली गई थी। उनके विरुद्ध भी चालानी कार्रवाई हुई है। शहर में इस समय आपराधिक घटनाओं में उछाल आ गया है। आरोपी बिना न बर के वाहनों में घूमते है और घटनाएं करते है। इसकी वजह से अधिकारियों ने बिना न बर के वाहनों पर घूमने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया है जिसकी वजह से पुलिस उन वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई में जुटी है।