Rewa News: रीवा पुलिस ने 5 लाख से अधिक नगदी की जब्त, वाहन में कैश लेकर जा रहे लोगों पर हुई कार्यवाही 

आचार संहिता लगने के बाद बार्डर चेक पोस्ट पर होती है वाहनों की जांच 

 

लोकसभा चुनाव के मद्देजनर आचार संहिता लग चुकी है। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिले के सभी बार्डर में चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां वाहनों की चेकिंग की जाती है। इसी कड़ी में रीवा पुलिस ने दो बड़ी कार्यवाही की। तथा पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में 5 लाख की नगदी जब्त की।  

पहली कार्यवाही शहर के चोरहटा थानांतर्गत उमरी चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान की गई।  बताया गया कि वीरेंद्र द्विवेदी निवासी खुटहा बेला अपनी बोलेरो गाड़ी से रीवा की ओर 4 लाख रूपए नगदी लेकर जा रहे थे। इसी दौरान चेक पोस्ट पर उनके वाहन को रोका गया। जहां जांच के दौरान पुलिस ने नगदी रकम को जब्त कर लिया गया है।

इसी तरह दूसरी कार्यवाही रीवा शहर में हुई जहां जवाहर नगर सतना निवासी राकेश कुमार अग्रवाल अपनी स्विफ्ट कार से 1 लाख 21 हजार रुपए लेकर यूनियन बैंक सिरमौर चौराहा रीवा की तरफ जा रहे थे। जिनके पास भी 50 हजार से ज्यादा नगदी होने पर नगदी जब्त कर ली गई है। 

आपको बता दें कि आचार संहिता लगने के बाद जिले के सभी सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं। जहां पुलिस आने-जाने वाली हर गाड़ी की जांच-पड़ताल कर रही है। इसके साथ ही बिना जांच किसी भी गाड़ी को जिले के अंदर प्रवेश नही दिया जा रहा है।