Rewa News: रीवा रेलवे स्टेशन का तेजी से हो रहा विस्तार, तीन नए प्लेटफार्म लगभग तैयार

95 प्रतिशत काम पूरा, बिजली फिंटिंग व फिनिशिंग का काम जारी 

 

रीवा। स्थानीय रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नम्बर 3, 4 और 5 का निर्माण में अब गति आ गई है। पिछले 6 साल में तीनों प्लेटफार्म का 95 फीसदी निर्माण हो गया है। इसमें स्ट्रक्चर खड़ा करने का कार्य पूर्ण हुआ है। साथ ही, फिनिशिंग का अधिकांश कार्य भी अब लगभग पूर्णता की ओर है। सम्भावना है कि मई माह में निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा और मई के आखिरी तक ठेका कंपनी रेल प्रशासन को तीनों प्लेटफार्म हैण्डओवर कर देगी। 

रेल प्रशासन ने एजेंसी को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि पश्चिम मध्य रेलवे के निर्देश पर उक्त तीनों प्लेटफार्म का निर्माण नवम्बर 2017 में शुरू हुआ था। सतना की एजेंसी को रेलवे ने उक्त निर्माण का ठेका दिया था। तब से 620 मोटर प्लेटफार्म का निर्माण धीरे-धीरे रेंगता रहा, जिसके चलते निर्माण पूर्ण होने में लगभग 7 वर्ष लग गए। 

500 मीटर लगाया गया शेड 
निर्माण एजेंसी द्वारा दोनों प्लेटफार्म का हाल ही में सिविल कंसस्ट्रक्शन कार्य पूर्ण कराया गया है। अब फिनिशिंग कार्य चालू है। इस क्रम में प्लेटफार्म क्रमांक 4-5 में कंक्रीट बिछाने का कार्य हो गया है। साथ ही, फर्श में कोटा स्टोन लगाने का कार्य भी लगभग हो गया है। दोनों प्लेटफार्म में छांव के लिए 630 मीटर शेड लगाया जाना है, जिसमें से 500 मीटर शेड लग चुका है। 

10 दिनों में पूरा होने की संभावना 
इसके साथ ही प्लेटफार्म क्रं. ४ व ५ में कुल मिलाकर 11 वाटर स्टैण्ड बनाये गए हैं। इन वाटर स्टैण्ड में पानी की सप्लाई कर दी गई है। अब पैकिंग व टाइल्स लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा, दोनों प्लेटफार्म में अभी बिजली फिटिंग का कार्य कराया जा रहा है। उक्त कार्य पूरा करने में निर्माण एजेंसी को दस दिन से अधिक समय लग सकता है। 

रेलवे स्टेशन को बनाया जा रहा आधुनिक 
इसके अलावा रीवा रेलवे स्टेशन के आउटर लुक को आधुनिक रूप देने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। बता दें कि देश भर के रेलवे स्टेशनों को अमृत योजना के तहत रेनोवेट किया जा रहा है। साथ ही उनमें यात्रियों सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। रीवा में दो बड़े एंट्री गेट बनाए जा रहे हैं इसके साथ ही बाहर पार्किंग एरिया को भी मार्डन बनाया जा रहा है।