Rewa News: रीवा जिले के 80 गांव-मोहल्लों का बदल जाएगा थाना-चौकी क्षेत्र, 2 नए थानों का प्रस्ताव 

 

दूर-दराज स्थित गांवों को नजदीकी थानों से जोड़ने की विभागीय कवायद शुरू

 

गुड मॉर्निग रीवा। जिले के कई थाना-चौकी क्षेत्रों में लंबे समय से विसंगति देखी जा रही थी। जिसके चलते संबंधित थाने की दूरी काफी अधिक होते थे जबकि उन गांवों के नजदीक ही दूसरा अन्य थाना मौजूद होता था। लोगों को अपनी शिकायत सुनाने के लिए लंबा सफर तय  करना पड़ता था। इन विसंगतियों को दूर करने के लिए  थाना और चौकियों की सीमाओं का नए सिरे से निर्धारण किया जाएगा। जिसके तहत उनको समीपस्थ थानों और चौकियों से जोड़ा जाएगा ताकि कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर रहे। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।

 
14 थाना के 80 गांवों तथा मोहल्ला में विसंगतियां
पुलिस विभाग ने अभी तक कई ऐसे गांव व मोहल्लों को चिंहित किया है जिनमें विसंगतियां हैं। विभाग को 14 थानों के 80 गांव व मोहल्लों में अभी तक विसंगतियां मिली हैं जो दूसरे थानों के काफी करीब हैं। सिटी कोतवाली थाने के जिऊला व रतहरा की दूरी थाने से 10 किमी के लगभग है जबकि समान थाने से इनकी दूरी 5 किमी है। ऐसे में इन गांवों को समान थाने से जोड़ा जा सकता है। इसी तरह दूसरे इलाकों के गांवों को भी चिहित किया गया है।

जनप्रतिनिधियों व लोगों की मांगी गई राय 
पुलिस विभाग ने थानों की सीमाओं का नए सिरे से परिसीमन करने के लिए जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से राय मांगी है। गांव के लोग किस थाने में जाना चाहते हैं, इसके लिए उनकी राय मांगी गई है। उनके विचारों पर कलेक्टर व एसपी की कमेटी द्वारा विचार किया जाएगा। अभी तक दो दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी राय भेजी है जिनकी समीक्षा की जा रही है।

लालगांव व नौवस्ता को थाना बनाने का प्रस्ताव 
पुलिस विभाग द्वारा पूर्व में पुलिस चौकियों को थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें लालगांव चौकी और नौवस्ता चौकी शामिल है। लालगांव चौकी का क्षेत्रफल काफी बड़ा है और इसमें लगभग 80 गांव आते हैं। इसका क्षेत्रफल थाने की सीमा से बड़ा है। इसी तरह नौवस्ता चौकी का भी क्षेत्रफल काफी बड़ा है। थाना बनने के बाद यहां स्टाफ और सुविधाओं में बढ़ोतरी होनी तय है।