Rewa News: रीवा में पुलिस ने बरामद किये 85 हजार के मोबाइल, पीड़ितों को लौटाए

सिटी कोतवाली पुलिस ने खोजे मोबाइल, खुशी का नहीं रहा ठिकाना

 

रीवा। पुलिस ने लोगों के गुमे हुए मोबाइल खोजकर आज उनको वापस लौटाए है। मोबाइल वापस मिलने पर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। पुलिस ने सभी लोगों को मोबाइल का सुरक्षित ढंग से इस्तमाल करने हेतु समझाईश दी है। सभी लोगों ने पुलिस के प्रति आभार ज्ञापित किया है। 


बताया गया है कि पुलिस ने गुमे हुए मोबाइल खोजकर पीड़ितों को वापस लौटाए है। कई लोगों की सिटी कोतवाली थाने में मोबाइल गुमने की रिपोर्ट दर्ज थी। उनके मोबाइल अलग-अलग स्थानों में गिर गए थे जो वापस नहीं मिले थे। पुलिस ने सारे मोबाइलों को तलाशने के लिए अभियान चलाया। साइबर सेल से इन मोबाइलों के बारे में जानकारी मांगी। मोबाइलों के बारे पता चलने पर उनको बरामद कर लिया गया। आज सभी लोगों को मोबाइल मिलने की सूचना दी गई जिस पर वे थाने आ गए। 8 लोगों के 85 हजार रुपए कीमत के मोबाइल दस्तयाब हुए है। पुलिस ने आज थाने में उनको मोबाइल सौंपा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।


जानकारी के मुताबिक जिन लोगों के मोबाइल पुलिस ने ढूंढे है उनमें हरेराम मिश्रा निवासी नगर निगम, सचिन पाठक साकिन खा हा, सहवाज खान साकिन निपनिया, रामलखन विश्वकर्मा साकिन चिरहुला कालोनी, रामसजीवन पटेल साकिन उपरहटी, प्रकाश आहूजा साकिन सतना, देवेश प्रताप सिंह साकिन अर्जुन नगर, रमेश जायसवाल साकिन पाण्डेन टोला शामिल है। इनमें तीन ओप्पो मोबाइल, 2 विवो मोबाइल, 2 रेडमी मोबाइल व एक लावा कंपनी का मोबाइल शामिल था। टीआई जेपी पटेल ने बताया कि सभी लोगों ने मोबाइल गुमने की रिपोर्ट थाने में लिखवाई थी। साइबर सेल की मदद से उसको खोजने का प्रयास किया गया और बरामद कर उन्हें सुरक्षित सौंप दिय गया।