Rewa News: रीवा में डेढ़ लाख के गुमे हुए मोबाइल खोजकर पुलिस ने फरियादियों को सौंपा
गोविन्दगढ़ पुलिस ने खोजे 9 गुमे हुए मोबाइल, पीड़ितों को थाने बुलवाकर सौंप दिये मोबाइल
रीवा। मोबाइल का लापरवाहीपूर्वक इस्तमाल अक्सर लोगों पर भारी पड़ जाता है। लोग बात करते हुए मोबाइल कहीं छोड़ देते है या फिर सुरक्षित ढंग से न रखने से वे गिर जाते है। पुलिस ने ऐसे मोबाइलों की पताशाजी के लिए सर्च आपरेशन चलाया और आधा दर्जन से अधिक मोबाइल को बरामद कर लिया। आज सभी लोगों को थाने बुलवाकर उनके मोबाइल सौंप दिये गये है।
बताया गया है कि पुलिस ने आपरेशन रिंग टोन के तहत गुमे हुए मोबाइलों की तलाश में अभियान चलाया था। लोगों के मोबइल कई बार गुम जाते है जिनका इस्तमाल अपराधी आपराधिक घटनाओं को करने के लिए कर सकते है। इसके लिए पुलिस ने आपरेशन रिंग टोन का अभियान चलाया। आपरेशन रिंग टोन के तहत गुमे हुए मोबाइल को खोजने हेतु बड़े पैमाने पर सर्च आपरेशन चलाया गया। साइबर की मदद ली गई और कई महीनों के प्रयास के बाद 9 लोगों के मोबाइल खोज लिये। उनके मोबाइल कहीं गिर गए थे जिनकी रिपोर्ट उन्होंने गोविन्दगढ़ थाने में लिखवाई थी।
बताया गया है कि पुलिस ने जो मोबाइल बरामद किये है वे करीब 9 लाख रुपए कीमत के बताए जा रहे है। पुलिस ने आज सभी लोगों को थाने बुलाया और उनको मोबाइल सौंप दिये। मोबाइल मिलने पर उन्होंने पुलिस के प्रति भी आभार जताया। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने लोगों को समझाईश दी है कि मोबाइल में आप लोग अपने खाते से जुडी जानकारी दर्ज न करें। जब मोबाइल गुम जाता है तो इस जानकारी फायदा उठाकर कोई साइबर फ्राड की घटनाएं कर सकता है। मोबाइल का सही ढंग से इस्तमाल करें और किसी दूसरे के हांथ में अपना मोबाइल न दे।