Rewa News: रीवा में हथियारों से लैस आधा दर्जन बदमाश पुलिस ने दबोचे

सेमरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की कार्यवाही, पूछताछ जारी

 

रीवा। पुलिस ने हथियारों से लैश होकर बड़ी घटना करने के इरादे से आए बदमाशों की गैंग को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। उनके पास से असलहा जब्त हुआ है जिसका इस्तमाल वे डकैती के लिए करने वाले थे। पुलिस ने सभी बदमाशों को गिर तार कर उनसे आपराधिक घटनाओं के संबंध में सुरागरशी के प्रयास शुरू कर दिये है। 

 


बताया गया है कि पुलिस ने बदमाशों की गैंग को गिरफ्तार किया है। सेमरिया पुलिस को मुृखबिर ने सूनसान जंगल में कुछ बदमाशों के बैठे होने की सूचना दी थी जिस पर पुृलिस हरकत में आ गई। मुखबिर के बताए ठिकाने में पुलिस ने रेड कार्रवाई की और वहां से 6 बदमाशों को पकड़ा लिया। उनकी तलाशी ली गईै तो कट्टा, चाकू, डंडे सहित अन्य सामान मिला। सभी बदमाश बड़ी घटना करने के इरादे से योजना बना रहे थे और पुलिस ने पहुंचकर उनको दबोच लिया। 

 


बताया गया है कि बदमाशों को थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने जिले में चोरी की घटनाएं करना स्वीकार किया। बदमाश रात के समय गांवों में घूमते थे और घरों में नकबजनी की घटनाएं करते थे। कई घरों में उन्होंने चोरियां की है जिनके सामान उन्होंने बेंच दिये है। आरोपियों को न्यायालय से रिमांड में लेकर चोरियों का मशरुका बरामद हो जायेगा। बदमाशों के पकड़े जाने से देहात में चोरी की घटनाओं पर भी विराम लगेगा। आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। यदि बदमाश पकड़े नहीं जाते तो वे बड़ी घटना को अंजाम देकर निकल जाते।

 


6 आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। इन आरोपियों में विकास गोड़ पिता रामप्यारे गोड़ साकिन दुबहा थाना सेमरिया, राजेश गोड़ पिता भजऊ गोड़ 46 साल साकिन दुबहा, रत्नेश गोड़ पिता बाबले गोड़ 27 साल साकिन ऐरा थाना रामपुर बघेलान, शालेन्द्र गोड़ पिता बिद्दुलाल गोड़ साकिन दुबहा थाना सेमरिया, गोपाल गोड़ पिता लखन गोड़ 65 साल साकिन पुरैनिहा थाना कोलगवां, राकेश गोड़ पिता रामजियावन गोड़ 35 साल साकिन पुरैनिहा है। सभी आरोपी अभी जेल में है और दूसरे की पुलिस उनको चोरियों में रिमांड में लेगी।

 


इनका कहना है-
बदमाश डकैती की तैयारी कर रहे थे तभी उनको मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके पकड़ा गया है। उनके पास से कट्टा सहित अन्य हथियार जब्त हुए है। आरोपियों ने कई जगह चोरियां करना स्वीकार किया है। आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है।
- अवनीश पाण्डेय, टीआई सेमरिया