Rewa News: मध्य प्रदेश में पतंजलि करेगी 1000 करोड़ का निवेश

रीवा में हेल्थ टूरिज्म डेवलप करने और मल्टी लॉजिस्टिक पार्क बनाने मुख्यमंत्री ने की घोषणा

 

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में आज बुधवार को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 4000 उद्योगपतियों ने शिरकत की। जिसमें डालमिया ग्रुप, अदानी ग्रुप, बिरला ग्रुप, बालाजी ग्रुप के साथ-साथ पतंजलि जैसे बड़े नाम भी इसमें शामिल रहे। 


बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि शुरुआत में रीवा सहित विंध्य में 1000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि यहां फूड प्रोसेसिंग, पर्यटन, आईटी और सोलर के क्षेत्र में मुख्य रूप से काम करेगी। यह निवेश की शुरुआत है सफलतापूर्वक संचालन के बाद इसे और भी बढ़ाया जाएगा।


कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि रीवा में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा। संजय दुबरी नेशनल पार्क को इंटरनेशनल लेवल का बनाया जाएगा। हेल्थ टूरिज्म डेवलप किया जाएगा।


मुख्यमंत्री ने कीं यह घोषणाएं
-कंटेनर की दृष्टि से एक नहीं बल्कि दो डिपो बनाए जाएंगे एक सिंगरौली में और एक कटनी में। 
-यहां से एक्सपोर्ट सुविधा के लिए मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क भी बनाए जाएंगे।
-सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, मैहर में एमएसएमई का नया इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप किया जाएगा।
-रीवा और सतना में मौजूद एरिया के अलावा नया इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप किया जाएगा।
-औद्योगिक क्षेत्र बैढ़न में 84 लाख रुपए की जलापूर्ति योजना होगी।
-हेल्थ टूरिज्म भी डेवलप किया जाएगा यह एक नया प्रयोग होगा।
-पर्यटन निवेश में अलग से भी प्रावधान किया जाएगा।