Rewa News: एक दिन की बारिश ने रीवा में मचाई अफरा-तफरी; ईको पार्क जलमग्र, एयरपोर्ट में भी जलभराव 

शहर के कई मोहल्लों में भरा पानी, बकिया बांध के खोले गए 14 गेट  

 

रीवा। यूं तो अब तक प्रदेश में सबसे कम बारिश रीवा में हुई है। लेकिन एक दिन की बारिश ने ही रीवा के कथित विकास व प्लानिंग ही पोल खोल दी। शनिवार व रविवार को हुई बारिश की वजह से कई जगह जलभराव की स्थिति बनी है। बीहर नदी की टापू में बना इको पार्क जलमग्र हो चुका है। वहीं मोहल्लों के नाले भी उफान पर हैं। नेहरू नगर,झिरिया सहित कई वार्डांे से घरों में पानी भरने की खबर सामने आ रही है। 

लोगों का कहना है कि जब इतनी कम बारिश में रीवा शहर की यह स्थिति है। तो यह अंदाजा लगाना कि ज्यादा बारिश में क्या होगा। सोचने से ही चिंता हो जाती है। शहर के मध्य से गुजर रही बीहर नदी में भी जलस्तर बढ़ा है। वहीं बीहर के टापू में बना ईको पार्क का एक बड़ा हिस्सा जलमग्र हो चुका है। स्थानीय लोगों के द्वारा इसका वीडियो सोशल मीडिया में शेयर कर प्रशासन से सवाल कर रहे हैं। 


बकिया बांध के चौदह गेट खोले
वहीं अत्यधिक पानी आवक की वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बकिया बांध के १४ गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। इसमें टमस नदी के जलस्तर में वृद्धि हो सकती है। नदी के किनारे स्थित सभी गांवों के निवासियों को सतर्क रखने की अपील जिला प्रशासन की ओर से की गई है। 



इतना ही नहीं रीवा एयरपोर्ट के बाहरी हिस्से में भी जलभराव की स्थिति बन गई है। करोड़ों की लागत से बना एयरपोर्ट जिस तरह से मामूली बारिश नहीं झेल सका। इतना पानी भी मैनेज करने की व्यवस्था नहीं बनाई गई है। उससे एयरपोर्ट की गुणवत्ता व कार्ययोजना पर सवाल खड़े होना लाजमी है। हालांकि कि इसका वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन को बचाव मे ंरन वे का एक वीडियो जारी करना पड़ा। कलेक्टर रीवा के पेज से जारी वीडियो के कैप्शन में यह लिखा गया है कि रीवा एयरपोर्ट की हवाई पट्टी में किसी तरह का जलभराव नहीं हुआ है। यहां आज एयर टैक्सी विमान उतरा और रवाना हुआ। सोशल मीडिया में जल भराव के जो वीडियो दिखाए जा रहे हैं वह रनवे के बाहर के हैं। 

allowfullscreen