Rewa News: महानगरों की तर्ज में एसएएफ चौक से चिरहुला बाइपास तक लगाए जाएंगे आक्टॉगोनल पोल, बेस किया जा रहा तैयार 

शाम ढलते ही हो जाता था अंधेरा, अब चमक के साथ बढ़ेगी सुंदरता 

 

रीवा। शहर की सुंदरता को लेकर महानगरों की तर्ज पर आकर्षक लाइटें लगवाई जा रही हैं। पीटीएस चोराहा से लेकर एसएएफ चौराहा तक ने जेल के पीछे का मुख्य मार्ग शाम ढलते वे ही अंधेरे में गुम हो जाता था लेकिन अब त यह जगमग हो गया है। जानकारी के मुताबिक यहां 20 लाख रुपए के खर्च से नगर निगम ने 60 स्टील ट्यूबलर पोल खड़े किए हैं, जिनमें एलईडी लाइटें वन लगी हुई हैं। 

इसी प्रकार रीवा-सीधी हाईवे में नगर निगम क्षेत्र में बीच डिवाइडर में आकर्षक आक्टागोनल स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जा रहे हैं, के जिसका काम शुरू कर दिया गया है। बताया गया कि इसमें करीब 80 लाख रुपए खर्च किया जा रहा है, जिससे 114 आक्टागोनल स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जाएंगे। इसका काम शुरू हो चुका है और बेस तैयार किया जा रहा है। बता दें कि चिरहुला मंदिर जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक है जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहंचते हैं। लेकिन शाम होते ही यह पूरा क्षेत्र अंधेर में डूब जाता था। स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से समस्या होती थी। लेकिन अब क्षेत्र जगमग हो जाएगा। 

बता दें कि इसके पूर्व करीब 15 लाख की लागत से प्रकाश चौराहा से रसिया मोहल्ला तक महानगर की तर्ज में डेकोरेटिव पोल 25 नग लगाने जा चुके हैं। 55 लाख की लागत से साईं मंदिर से स्टेच्यू चौराहा से होते हुए कोर्ट कैंपस एवं रसिया मोहल्ला से मार्तण्ड स्कूल तक व शिल्पी प्लाजा के पीछे 80 नग डिजाइनर पोल लगाए गए हैं। इन सबके पीछे महापौर अजय मिश्रा बाबा का प्रयास व निगम प्रशासन द्वारा का क्रियान्वयन है।