Rewa News: रीवा रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्मों की संख्या में हुआ इजाफा, 4 जून के बाद होगा विधिवत उद्घाटन

यात्री की सुविधाओं में होगा इजाफा, नई ट्रेनें चलाए जाने की बढ़ेगी संभावना 

 

रीवा स्टेशन में इन दिनों युद्धस्तर पर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। बाहरी लुक को एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। साथ ही अब स्टेशन के प्लेटफार्मों की संख्या भी जल्द बढ़ने जा रही है। प्लेटफार्म नम्बर 3, 4 और 5 का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। पिछले 7 साल में इन तीनों प्लेटफार्म का 95 फीसदी निर्माण हो गया है। सम्भावना है कि जून माह में आचार संहिता हटने के बाद ठेका कंपनी रेल प्रशासन को तीनों प्लेटफार्म हैण्डओवर कर देगी और इनका विधिवत उद्घाटन होगा। जानकारी के अनुसार इसमें स्ट्रक्चर खड़ा करन का कार्य पूर्ण हुआ है साथ ही, फिनिशिंग का अधिकांश कार्य भी अब लगभग पूर्णता की ओर है। 

2017 रेंगता रहा प्लेटफार्म का निर्माण
गौरतलब है कि पश्चिम मध्य रेलवे के निर्देश पर उक्त तीनों प्लेटफार्म का निर्माण नवम्बर 2017 में शुरू हुआ था। सतना की एजेंसी को रेलवे ने उक्त निर्माण का ठेका दिया था। तब से 620 मीटर प्लेटफार्म का निर्माण धीरे-धीरे रेंगता रहा, जिसके चलते निर्माण पूर्ण होने में लगभग 7 वर्ष लग गए। निर्माण एजेंसी द्वारा दोनों प्लेटफार्म का हाल ही में सिविल कंसस्ट्रक्शन कार्य पूर्ण कराया गया है। अब फिनिशिंग कार्य भी आखिरी चरण पर है। 

इस क्रम में प्लेटफार्म क्रमांक 4-5 में कंक्रीट बिछाने का कार्य हो गया है। साथ ही, फर्श में कोटा स्टोन लगाने का कार्य भी लगभग हो गया है। दोनों प्लेटफार्म में छांव के लिए 630 मीटर शेड लगाया जाना है, जिसमें से 600 मीटर शेड लग चुका है। लगभग 30मीटर शेड और लगाने का कार्य बचा हुआ है। जो लगाया जा रहा है। 

बता दें लगभग 7 साल पहले रीवा स्टेशन में प्लेटफार्मों की संख्या बढ़ाने का कार्य शुरू किया गया था। जिसके तहत यहां प्लेटफार्म नंबर ३,४,५ का निर्माश शुरू हुआ लेकिन इसकी धीमी गति ने ७ साल बिता दिए। इस दौरान कोरोना काल में निर्माण कंपनी को एक्सटेंशन भी मिला। बहरहाल अब देर से ही सही रीवा स्टेशन के अंदर भी भव्य लुक नजर आएगा। साथ ही यात्रियों की सहूलियतें भी बढ़ेंगी। 

  

दोनों प्लेटफार्म में 11 वाटर स्टेण्ड बनाये गए हैं। इन वाटर स्टेण्ड में पानी की सप्लाई कर दी गई है। अब पैकिंग व टाइल्स लगाने का कार्य किया जा है। इसके अलावा, दोनों प्लेटफार्म बिजली फिटिंग का कार्य कराया जा रहा है। उक्त कार्य पूरा करने में निमाण एजेंसी को दस दिन से अधिक समय लग सकता है। 


 

बढ़ जाएगी ट्रेनों की संख्या 
माना जा रहा है कि पश्चिम मध्य रेलवे के आखिरी छोर में बने रीवा रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म की संख्या बढ़ने के साथ ही ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। फिलहाल देश के अलग अलग हिस्सों को जोड़ने के लिए कई जोड़ी ट्रेनों का संचालन यहां से किया जा रहा है।