Rewa News: रीवा में अब हर सप्ताह होगी ओपेन हार्ट सर्जरी, नागपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर से हुआ अनुबंध 

कार्डियक एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट हर सप्ताह देंगे सुपर स्पेशलिटी में अपनी सेवाएं 

 

रीवा। रीवा को मेडिकल हब बनाने राह में एक और बड़ी सफलता मिलने जा रही है। दरअसल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सफल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अब नियमित ओपन हार्ट सर्जरी करने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही रीवा में यह सुविधा भी लोगों को मिल सकेगी। यह इतनी बड़ी उपलब्धि होने वाली है जिसे कुछ सालों पहले तक रीवा के लिए सोचना भी कठिन था। लेकिन अब रीवा सहित आसपास के १०-१२ जिलों के लोगों को इलाज के लिए महानगरों की ओर भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 


नागपुर के डॉक्टर से हुआ अनुबंध 
जानकारी के अनुसार सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अब ओपन हार्ट सर्जरी को गति मिलेगी। लंबे समय से कार्डियक एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट कमी से अस्पताल जूझ रहा था। इस कमी को पूरा कर लिया गया है। नागपुर के एक डाक्टर से अनुबंध हुआ है। वह हर सप्ताह अपनी सेवाएं सुपर स्पेशलिटी में देंगे।

कार्डियक एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट कमी बनी वजह
ज्ञात हो कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग में ही आपरेशन हो रहे थे। वहीं सीटीवीएस सर्जन खाली बैठे थे। सीटीवीएस में आपरेशन ही नहीं हो रहे थे। इसकी सबसे बड़ी वजह यहां कार्डियक एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट की कमी मानी जा रही थी। कई मर्तबा विज्ञापन जारी कर चिकित्सकों के पद को भरे जाने की कवायद की गई लेकिन कोई भी डॉक्टर नहीं आया। इसी वजह से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक साल तक औपन हार्ट सर्जरी नहीं हो पाई थी। 

हर हफ्ते देंगे अपनी सेवाएं 
लंबे समय बाद हाल ही में दो महिलाओं का ओपन हार्ट आपरेशन किया गया था। इसमें नागपुर से ही कार्डियक एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट की मदद ली गई थी। अब नागपुर से ही कार्डियक एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट के साथ अनुबंध भी किया जा रहा है। हर सप्ताह वह अपनी सेवाएं सुपर स्पेशलिटी में देंगे। 

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का रहा अथक प्रयास 
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला लंबे समय से इस कमी की पूर्ति के लिए लगे हुए थे। अब जाकर कार्डियक एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट की कमी पूरी हो गई है। अब महीने में चार दिन ओपेन हार्ट सर्जरी सीवीटीएस सर्जन कर सकेंगे। इससे ओपन हार्ट आपरेश का इंतजार करने वाले और बाहर आपरेशन कराने वालों को राहत मिलेगी। डिप्टी सीएम शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी प्रबंधन को व्यवस्था सुनिशिचत करने के निर्दे दिए हैं।