Rewa News: पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में आए नवागत एडीजीपी, कंट्रोल रूम की जांची व्यवस्थाएं  

पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की ली बैठक, कानून व्यवस्था को मजबूत करने का दिया मंत्र

 

 रीवा। बुधवार को रीवा जोन पुलिस महानिरीक्षक का पदभार ग्रहण करते ही   नवागत एडीजीपी एक्शन मोड में आ चुके हैं। गुरूवार को नवागत पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा एम.एस. सिकरवार के द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम रीवा मे जिले से वरिष्ठ अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा वारण्ट तामीली, लंबित मर्ग,गंभीर अपराध निकाल, कानून व्यवस्था को मजबूत करनें,मुखबिर तंत्र तैयार करनें, डायल 100 /पुलिस का किसी भी सूचना पर तत्काल रिस्पान्स करना,यातायात व्यवस्था मजबूत करना,नगर रक्षा समिति सक्रिय करना,नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना एवं जागरूकता अभियान चलाना,जिले के डैम/वाटर फाँल आदि में डेन्जर जोन को चिन्हित कर उसकी वैरीकेटिंग आदि की व्यवस्था एवं आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए उसकी तैयारियो को सही तरह से संचालित करना आदि बिन्दुओं पर निर्देश दिए गए। 

 बैठक के बाद महानिरीक्षक द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम स्थित कार्यालयों सी.सी.टी.व्ही.,सायबर सेल एफएसएल, फिंगर प्रिंट आदि का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक नवीन तिवारी उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्रीमती हिमाली पाठक, जिले के समस्त अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।