Rewa News: आधी रात घर में घुसे बदमाशों ने पति-पत्नी को बंधक बनाया, लाखों का माल लेकर फरार 

 विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अन्तर्गत अनंतपुर का मामला, जांच में जुटी पुलिस 

 

रीवा में अब अपराधियों को प्रशासन का कोई भय नहीं रह गया। मंगलवार-बुधवार की  रात घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने साइंटिस्ट पति और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर मारपीट  की जिसके बाद घर में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित लाखों की नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए। बताया जा रहा है कि करीब 6 लाख रुपए नकदी समेत सोने-चांदी के जेवर लूट ले गए। मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अन्तर्गत अनंतपुर का है।
 

इधर जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आनन फानन में बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर पुलिस टीम गठित की गई।  मिली जानकारी के अनुसार एसपी गैस एजेंसी के सामने रहने वाले चंद्रशेखर पटेल के घर में बीती देर रात करीब डेढ़ बजे 6 अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर जमकर लूट-पाट की है।  चंद्रशेखर पटेल  सतना में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में वैज्ञानिक के पद पर पदस्थ हैं। शिकायत दर्ज कराने के बाद जिनका अस्पताल में दोनों का चेकअप कराया गया।

  घटना के वक्त घर में पति-पत्नी दो ही लोग मौजूद थे। देर रात कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर पत्नी ने आंगन का दरवाजा खोला, तभी बदमाश धक्का मारकर अंदर घुस गए। पति-पत्नी को बंधक बना कर पहले उनसे मारपीट कर लाखों को माल पार कर गए। घटना के बाद दंपति ने रिश्तेदारों को सूचना दी। जो मौके पर पहुंचकर पति-पत्नी को थाने ले गए।