Rewa News: रीवा में अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में मन संजीवनी उत्सव का हुआ समापन

कुलगुरु प्रो. राजकुमार आचार्य ने प्रतीक चिन्ह का किया अनावरण, रजिस्ट्रार सुरेंद्र प्रताप बोले-कार्यस्थल के वातावरण को खुशनुमा बनाएं

 

रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर त्रिदिवसीय मन संजीवनी उत्सव का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। समारोह का प्रारंभ कुलगुरु प्रोफेसर राजकुमार आचार्य द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता के अंतराष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह (ग्रीन रिबन) का अनावरण कर किया गया, इसी कड़ी में उन्होंने भगवत गीता को मानसिक स्वास्थ्य देखभाल का सर्वोत्तम उपाय बताते हुए सभी को स्वस्थ एवं खुशहाल रहने की सलाह दी।


कुलसचिव प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह परिहार ने अपने उद्बोधन में कार्यस्थल के वातावरण को खुशनुमा बनाए रखने की अपील करते हुए कार्य करने की सलाह दी। समापन के अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, तत्पश्चात त्रिदिवसीय उत्सव के अंतर्गत हुई प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।


इन विद्यार्थियों को दिए गए पुरस्कार 
खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत रस्साकसी में मृत्युंजय एवं समूह, तथा दीपा दाहिया एवं समूह, थ्री लैग रेस में अमरजीत एवं समूह तथा शिवानी एवं रेशु, शतरंज में आर्यन मौर्या एवं शुभम शुक्ला, रंगोली में आकांक्षा एवं नाजनीन बानो, मॉडल मेकिंग में ओजस्विनी अग्रवाल एवं निशांत, निबंध लेखन में अंश कौशिक एवं सालेह खान एवं देवेश पांडेय, रस्सी कूद में देवेश पांडेय एवं रेखा कोरी, पोस्टर मेकिंग में सालेह खान एवं नाजनीन बानो, मेंहदी में शिवानी पटेल एवं श्रेया, कैरम में आकांक्षा विश्वकर्मा एवं अमरजीत को सम्मानित किया गया। करीब 12 विधाओं में प्रतियोगिताएं हुई जिनमें उत्कृष्ट प्रतिभागी इस समापन अवसर पर सम्मानित किए गए।


इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर राजकुमार आचार्य, कुलसचिव प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह परिहार, विभागाध्यक्ष प्रोफेसर महेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रोफेसर सुनील तिवारी, प्रोफेसर दिनेश कुशवाहा, डॉ गोविंद सिंह दांगी सहित विभाग के समस्त शिक्षक डॉ ऋचा चतुर्वेदी, डॉक्टर कल्पना पांडेय डॉक्टर स्मृति सिंह, डॉक्टर निधि सिंह एवं डॉक्टर कमलेश दुबे व छात्रगण उपस्थित रहे।