Rewa News: रीवा की शराब दुकानों को नहीं मिल रहे हैं ठेकेदार, प्रशासन चिंतित, अब कैसे चलेंगी शराब दुकानें?
नवीनीकरण व लॉटरी में फेल हुई सरकार, अब ई-टेंडर से नीलामी की तैयारी, तय दर से 15 फीसदी ज्यादा में नवीनीकरण के कारण पीछे हटे ठेकेदार
रीवा। सरकार की नई आबकारी नीति से शासन को झटका लगा है। नवीनीकरण और लॉटरी के लिए कोई ठेकेदार सामने ही नहीं आया। 15 फीसदी शराब दुकान की फीस और बढ़ाए जाने से ठेकेदारों ने कदम पीछे खींच लिए हैं। दो स्टेप में फेल शासन अब ई-टेंडर का इंतजार कर रही है। ई-टेंडर में भी यदि ठेकेदार नहीं मिले । तो फिर नीतियों में बदलाव पर सरकार विचार कर सकती है।
इसलिए सामने नहीं आ रहे हैं शराब ठेकेदार
वर्तमान में जो भी शराब दुकानें ठेकेदार चला रहे हैं। सभी लामबंद हो गए हैं। यह स्थिति रीवा के अलावा आसपास के अन्य जिलों की भी है। वर्तमान समय में भी शराब दुकानें महंगी दरों पर उठाई गई है। ठेकेदार इतना इनकम नहीं निकाल पा रहे हैं। अब इस साल 15 फीसदी वार्षिक मूल्य में और वृद्धि कर दी गई है। यही वजह है कि ठेकेदारों ने बढ़े हुए मूल्य पर शराब समूहों को लेने से ही हाथ खड़े कर दिए हैं। सूत्रों की मानें तो नवीनीकरण और लॉटरी में फेल होने के बाद आबकारी विभाग ने नई नीतियां बनानी शुरू कर दी हैं।
मप्र शासन ने वर्ष 2024-25 के लिए आबकारी नीति जारी की थी। आबकारी नीति के प्रावधानों के तहमत जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला निष्पादन समिति पहले नवीनीकरण एवं लॉटरी फिर शेष रही मदिरा दुकानों, समूहों का ई टेंडर से निष्पादन किया जाना था। नवीनीकरण के लिए आवेदन पत्र 12 फरवरी से 17 फरवरी की शाम 5 बजे तक खरीदी और आवेदन का समय तय किया गया था। लॉटरी आवेदन पत्र के लिए 19 फरवरी से 22 फरवरी का दिन तय किया गया था। लॉटरी आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 19 फरवरी से 22 फरवरी तक निर्धारित थी। 23 फरवरी को लॉटरी खोली जानी थी। इस प्रक्रिया में शासन की नीतियां फेल हो गई। रीवा से 27 समूहों के लिए कोई भी ठेकेदार नवीनीकरण के लिए सामने ही नहीं आया। इसके बाद 23 फरवरी को लॉटरी खोला जाना था लेकिन दो ही फार्म पड़े थे। इसे भी जिला प्रशासन को निरस्त करना पड़ा। अब ई-टेंडर में शराब दुकानों को नीलाम करने की तैयारी चल रही है
एक भी दुकान नहीं उठी
सूत्रों की मानें तो रीवा और मऊगंज की एक भी शराब समूह नवीनीकरण और लॉटरी में नहीं गई। सभी 27 समूह की शराब दुकान ही बच गई। अब इन बची हुई शराब दुकानों को ई-टेंडर के जरिए नीलाम किया आएगा। 27 फरवरी से 4 मार्च तक ई टेंडर प्रपत्र डाउन लोड करने के साथ ई-टेंडर ऑफर सबमिट कर सकेंगे। 4 मार्च को दोपहर 2.30 बजे इंटेंडर के लिए आनलाइन प्रपत्र खोला जाएगा। इसके बाद भी यदि शराब दुकानें शेष रह जाएंगी तो ।। मार्च को ई-टेंडर खोला जाएगा। फिर भी कोई दुकान बचेगी तो 18 मार्च और इसके बाद 22 मार्च को ई-टेंडर खोला जाएगा।