Rewa News: 2 वर्षीय मासूम को आधा किमी तक घसीटता रहा सियार, मौत; गांव में दशहत 

नईगढ़ी के टटिहरा मोहल्ले की घटना, जंगल से भटककर नगर में घुसा आया था सियार

 

रीवा। जंगली जानवर के हमले से एक बच्ची की मौत हो गई। आज उसको दादी घर के बाहर नहला रही थी तभी सियार उसको घसीट ले गया। आधा किमी दूर उसको ले जाकर छोड़ा जिस पर घर वाले उसको अस्पताल लेकर आए। हालांकि तब तक बच्ची की सांसे थम चुकी थी। घटना की वजह से आसपास के लोग काफी दहशत में रहे। 

बताया गया है कि सियार के हमले से एक बच्ची की मौत हो गई। नाब्या पटेल पिता देवराज पटेल 2 वर्ष निवासी टटिहरा मोहल्ला थाना नईगढ़ी को आज सुबह उसकी दादी के घर बाहर नहला रही थी। उसके बाद दादी अंदर कपड़े लेने चली गई तभी बच्ची पर सियार ने हमला कर दिया। सियार उसको घसीट ले गया। जब बच्ची के रोने की आवाज घर वालों ने सुनी तो वे उसे बचाने दौड़े। डंडा लेकर सियार का पीछा किया तो सियार उसको आधा किमी दूर छोड़कर भाग गया।

बताया गया है कि घटना की वजह से बच्ची बुरी तरह ज मी हो गई थी। उसकी नाजुक हालत देखकर घर वाले आनन-फानन में अस्पताल लेकर भागे जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच में लिया है। बताया गया है कि घटना के उपरांत वन विभाग की टीम भी स्पाट में पहुंची और मौका मुआयना किया। वन परिक्षेत्राधिकारी नयन तिवारी ने घर वालों को पांच हजार की तात्कालिक सहायता प्रदान की है। इसके अलावा उनको बाद में आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

जंगल से भटककर नगर में घुसा आया सियार
आसपास के जंगलों से सियार नगर में घुस आया है जिसने बच्ची पर हमला किया है। उक्त जानवर को लेकर अब आसपास के लोग भी काफी डरे हुए है और वन विभाग से उसे पकड़वाने की मांग कर रहे है। घटना के बाद लोगो्रं ने सियार को बहुत ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिला। वन विभाग ने उसे ड्रोन कैमरे की मदद से ढूंंढने का प्रयास किया है। उसे पकड़कर जंगल में छोड़ा जायेगा ताकि वह फिर किसी पर हमला न कर सके।