Rewa News: देवतालाब शिव मंदिर में गिरा बिजली का तार, परिसर में फैला करंट, मची भगदड़, 20 घायल, 4 की हालत गंभीर

सावन के चौथे सोमवार के अवसर पर मंदिर में पहुंचे थे 3 हजार से अधिक श्रद्धालु, मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी

 

सावन के चौथे सोमवार के दिन रीवा के प्रसिद्व देवतालाब शिवमंदिर परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक बिजली  का तार टूट कर श्रद्धालुओं की भीड़ में जा गिरा। घटना में  20 से ज्यादा श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए। जबकि 15 से ज्यादा श्रद्धालु गंभीर घायल हुए हैं। हादसे से मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि 4 गंभीर रूप से घायलों को रीवा शहर के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि देवतालाब मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम का गृह क्षेत्र भी है।

मिली जानकारी के अनुसार सावन के चौथे सोमवार पूजा अर्चना के लिए जिले भर के श्रद्धालु मंदिर में जुटे थे। लेकिन 11.30 बजे अचानक एक बिजली का तार टूटकर मंदिर प्रांगण मेंं जा गिरा लोग तेजी से करंट की चपेट में आने लगे। करंट फैलने से श्रद्धालुओं में भगदड़  मच गई। इधर जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल और एसपी विवेक सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली।


 बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ, तब मंदिर और परिसर में 3 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। घायलों को जिले के मऊगंज, नईगड़ी, देवतलाब के अस्पतालों में भी ले जाया गया है। जबकि गंभीरों को रीवा के एसजीएमएच में रेफर किया जा रहा है। वहीं घटना पर एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, मैं सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।  


घटना के बाद मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल मऊगंज सिविल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया,  मंदिर में भीड़ ज्यादा थी। करंट फैलने से भगदड़ भी मची है। घायलों का इलाज अच्छे से हो सके, इसके लिए व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। मऊगंज में 12 लोग लाए गए। बहुत बड़ी कैजुअल्टी नहीं हुई है। फिर भी जैसी जरूरत होगी, सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी।