Rewa News: रीवा में मुक्तिधाम की समस्या को लेकर गांव वालों ने लाश रखकर लगाया जाम
ग्राम बहुरीबांध का मामला, प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर दी समझाईश
रीवा। मुक्तिधाम की समस्या को लेकर आज गांव के लोगों ने सड़क में लाश रखकर जाम लगा दिया। अभी तक वे जिस जमीन में अंतिम संस्कार कर रहे थे वहां पर अब स्थानीय लोग रोक रहे है। जाम की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई। गांव वालों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया। गांव की कोई दूसरी जमीन मुक्तिधाम के लिए चिंहित करने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया गया है कि मुक्तिधाम की समस्या को लेकर गांव वालों ने सड़क में जाम लगा दिया। ग्राम बहुरीबांध थाना चोरहटा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। घर वाले लाश को अंतिम संस्कार के लिए गांव की एक जमीन पर ले गए जहां पर वे सालों से अंतिम संस्कार कर रहे थे। एक जमीन प्राइवेट लैण्ड थी और जिसकी जमीन थी उसने अंतिम संस्कार करने से मना किया और घर वालों को लौटा दिया। इस बात से गांव वाले आक्रोशित हो गए और उन्होंने सेमरिया मार्ग में चकाजाम कर दिया। लाश को सड़क में रखकर वे बैठ गए।
बताया गया है कि जाम की सूचना पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। गांव वालों से उनकी मांगों के बारे में चर्चा की तो वे मुक्तिधाम की समस्या बता रहे है। जिस जमीन पर वे अभी तक अंतिम संस्कार करते आ रहे थे उस जमीन पर अब उनको अंतिम संस्कार करने से रोका जा रहा है जिससे लोगों के पास अब अंतिम संस्कार करने की जगह तक नहीं बची है। समस्या के बाद प्रशासनिक अधिकारियों को भी खबर दी गई जिस पर एसडीएम, तहसीलदार सहित दूसरे अधिकारी भी स्पाट में आए। गांव वालों को अंतिम संस्कार करने के लिए गांव की एक दूसरी जमीन चिंहित कर दी गई है जिसमें अब वे अंतिम संस्कार करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर लोग जाम खोलने को राजी हो गए। जाम की वजह से करीब तीन घंटे तक सड़क में आवागमन बाधित रहा।
इनका कहना है-
बहुरीबांध में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसके अंतिम संस्कार करने को लेकर विवाद था। गांव के लोगों ने रास्ते में चकाजाम किया था। प्रशासनिक अधिकारियों ने उनसे मांगों के संबंध में बातचीत की और बाद उनके आश्वासन पर लोग जाम खोलने को राजी हो गए। बाद में लोगों ने निर्धारित स्थल पर शव का अंतिम संस्कार किया था।
- आशीष मिश्रा, टीआई चोरहटा