Rewa News: रीवा में प्राईवेट स्कूल के दर्जन भर बच्चे अचानक बीमार, मचा हड़कंप

उमरी के विद्यालय के बच्चों का हॉस्पिटल में हुआ उपचार, स्कूल संचालक के हाथ-पांव फूले

 

रीवा। एक प्राइवेट स्कूल के बच्चों की आज अचानक तबियत खराब हो गई थी। अचानक बच्चे चक्कर खाकर गिरने लगे जिससे देखकर स्कूल संचालक के भी हांथ पैर फूल गए। तत्काल ए बुलेंस को खबर दी गई और उससे दस बच्चों को उपचार हेतु एसजीएमएच लाया गया है। सभी बच्चों को क्या हुआ है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। डाक्टर सभी बच्चों का इलाज कर रहे है। 


बताया गया है कि एक स्कूल के दर्जन भर बच्चों की तबियत अचानक खराब हो गई। सुपर विकास शिशु हाई स्कूल उमरी ब्लाक रायपुर कर्चुलियान के दर्जन भर बच्चे बीमार हो गए थे। सभी बच्चों के सीने में दर्द होने लगा और वे चक्कर खाकर गिरने लगे। एक के बाद एक बच्चों की तबियत खराब होते देखकर स्कूल संचालक ने तुरंत ए बुलेंस को खबर दे दी। सभी बच्चों को ए बुलेंस वाहन से उपचारार्थ एसजीएमसच लाया गया। 


बताया गया है कि अस्पताल में डाक्टरों ने सभी बच्चों का मेडिकल चेकप किया जो पूरी तरह से ठीक है। दो बच्चियों को अभी अपनी निगरानी में रखा है जिनकी हालत में कुछ घंटो तक नजर रखी जायेगी। यदि बच्चियों की हालत ठीक रहती है तो उनको भी डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। अचानक बच्चों को क्या हुआ था यह चिकित्सक भी समझने का प्रयास कर रहे है। स्कूल संचालक ने समझदारी का परिचय देते हुए तत्काल सभी बच्चों को उपचारार्थ अस्पताल पहुंचा दिया। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि बच्चों ने कोई ऐसी चीज खा ली होगी जिससे उनके शरीर पर इसका बुरा असर पड़ा है।