Rewa News: तेजी से रीवा मेडिकल कॉलेज छोड़ रहे डॉक्टर; प्रबंधन चिंतित, कई डॉक्टर जा चुके हैं सतना

प्रदेश भर में सहायक और सह प्राध्यापक के लिए निकली बम्पर वेकंसी

 

जितनी तेजी से मप्र में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। उतनी ही तेजी से पुराने मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी हो रही है। जिन्हें प्रमोशन नहीं मिला, वह सबसे पहले भाग रहे हैं। इसका असर श्याम शाह मेडिकल कॉलेज पर भी दिख रहा है। कई डॉक्टर सतना जा चुके हैं। अब कई और डॉक्टर प्रमोशन के चक्कर में जाने की तैयारी में है।

ज्ञात हो कि मप्र के मेडिकल कॉलेज धड़ाधड़ खुल रहे हैं। पहले विंध्य में सिर्फ रीवा में ही मेडिकल कॉलेज था। अब विंध्य में सतना, सिंगरौली और शहडोल में मेडिकल कॉलेज खुल चुका है। सीधी में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में इन जगहों पर पद भी निकाले जाएंगे। इनकी भरपाई श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से ही काफी हद तक होगी। कई ऐसे भी डॉक्टर हैं जो लंबे समय से प्रमोशन की बाट जोह रहे हैं। पद रिक्त नहीं होने से वह सह प्राध्यापक से प्रोफेसर नहीं बन पा रहे हैं। 


वहीं यही हालत सहायक प्राध्यापकों के साथ भी है। इसी दुख के कारण सतना मेडिक कॉलेज खुलने के बाद सबसे अधिक नुकसान श्याम शाह मेडिकल कॉलेज को हुआ था। यहां से आधा दर्जन से अधिक डॉक्टर पलायन कर गए थे। अब फिर से सिंगरौली और सीधी मेडिकल कॉलेज शुरू हो रहे हैं। जो बचे हैं और प्रमोशन नहीं पा रहे हैं। यह भी भाग खड़े होंगे 

 

यह डॉक्टर जा चुके हैं सतना
सतना मेडिकल कॉलेज खुला तो श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में भगदड़ मच गई थी। कई डॉक्टरों ने यहां से नौकरी छोड़ कर सतना मेडिकल कॉलेज में ज्वाइनिंग का इंटरव्यू दे दिया था। फोरेंसिक से डॉ एसपी गर्ग डीन के पद पर इंटरव्यू दे आए। उनका डीन पद पर चयन हो गया। इसी तरह डॉ विद्या गर्ग डॉ विद्या गर्ग, डॉ ललन प्रताप सिंह, डॉ अम्बरीश मिश्रा, डॉ बलवीर सिंह, अंकित जैन, रश्मि जैन, डॉ धीरेन्द्र मिश्रा ने श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से तौबा कर ली। अब कई विभाग ऐसे हैं जहां डॉक्टरों की कमी हो गई है। सिर्फ एक या दो डॉक्टर ही बचे


 निकली है बम्पर वेकंसी
चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए सहायक और सह प्राध्यापक पदों के लिए बम्पर भर्तियां निकाली गई हैं। कुल 233 पद सहायक प्राध्यापक के लिए और 146 पद सह प्राध्यापक के लिए निकाले गए हैं। इन सभी पदों को सीधी भतीं से भरा जाएगा। नए कॉलेजों में भी इन्हीं से पद भरे जाएंगे। ऐसे में यह संभव है कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से कई और डॉक्टर इस भर्ती की दौड़ में शामिल हो सकते हैं। इससे आने वाले समय में और झटका लग सकता है।

कई डॉक्टरों ने किया आवेदन
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के कई डॉक्टरों ने अपने पसंदीदा जगह पर जाने के लिए आवेदन किया है। अब आवेदन के बाद इंटरव्यू आदि का इंतजार किया जा रहा है। लिस्ट जारी होने के बाद कई यह भी यहां से चलते बनेंगे।