Rewa News: रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज का हीरक जयंती समारोह होगा गरिमापूर्ण: राजेन्द्र शुक्ल

उप मुख्यमंत्री ने हीरक जयंती समारोह आयोजन की समीक्षा की

 

रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा का हीरक जयंती समारोह गरिमापूर्ण ढंग से समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी व्यवस्थाएं समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।


 उल्लेखनीय है कि आगामी नवम्बर माह में महाविद्यालय का तीन दिवसीय हीरक जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा। इंजीनियरिंग कॉलेज सभागार में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए की जा रही तैयारियों का स्थल निरीक्षण किया तथा आयोजकों को निर्देशित किया कि व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे, सभी जरूरी इंतजाम निश्चित समय से पूर्व ही पूरे करा लिए जाएं।


 उप मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन कॉलेज प्रवेश द्वारा, सेल्फी स्टैंड, एम्पी थियेटर एवं फुटपाथ का निरीक्षण किया तथा निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय में निर्माणाधीन मिनी आडिटोरियम निर्माण का स्थल निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 


इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं हीरक जयंती आयोजन समिति के एल्यूमनी सदस्यों से कार्यक्रम की अब तक की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान नगर निगम के स्पीकर व्यंकटेश पाण्डेय, प्राचार्य डॉ. बीके अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे सहित आयोजन समिति के सदस्य व प्राध्यापक उपस्थित रहे।