Rewa News: रीवा में एक नया गर्ल्स कॉलेज खोले जाने मांग तेज, NSUI ने खोला मोर्चा
एनसएयूआई जिला अध्यक्ष ने कहा- बेटी पढ़ाओ की बात करने वाली भाजपा सरकार इस मामले में मौन
रीवा। रीवा शहर तेज से महानगरों कतार में शामिल होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। ऐसे में अन्य क्षेत्रों के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी व्यापक विकास की आवश्यकता है। यही कारण है कि अब शहर में एक नया कन्या महाविद्यालय खोले जाने की मांग तेज हो गई है। छात्र संगठन एनएसयूआई ने इस संबंध में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कॉलेज चौराहा स्थित विवेकानंद पार्क में इस संबंध में पोस्टर विमोचित किया।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आम आदमी की सिपाही गुरमीत सिंह मंगू के मार्गदर्शन में नवीन कन्या महाविद्यालय की मांग को लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चला रही है पंकज उपाध्याय ने कहा सरकार यदि बेटियों के प्रति गंभीर होती तो आज रीवा में बेटियों के उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु एक और कन्या महाविद्यालय की स्थापना हो चुकी होती आज बेटियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने एवं प्रवेश के लिए भटकना पड़ता है।
हम सब एक कदम अपने भविष्य के लिए आगे बढ़े और सरकार को तथा डिप्टी सीएम को मजबूर कर दें कि वह हम सबकी आवाज को सुनकर रीवा में एक नवीन कन्या महाविद्यालय की स्थापना शीघ्र कराएं आप सभी से आग्रह है कि इस लड़ाई में एनएसयूआई का साथ देते हुए अपने अधिकार के लिए आवाज बुलंद करें तथा डिप्टी सीएम जी से उनके मोबाइल नंबर में नवीन कन्या महाविद्यालय स्थापना करने के लिए अधिक से अधिक मैसेज वा मेल आईडी में मेल करें जब तक हमारी अपील उन्हें सुनाई ना दे दे, एनएसयूआई द्वारा यह लड़ाई आप सभी छात्र छात्राओं साथ मिलकर जरूर जीतेगी ऐसा हमारा विश्वास है।
पोस्टर विमोचन के दौरान संगठन मंत्री शिवम मिश्रा, जिलाउपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह गहरवार,ब्लॉक अध्यक्ष संस्कार त्रिपाठी, पूर्व टीआरएस अध्यक्ष प्रतीक द्विवेदी विश्वविद्याल प्रभारी देवेश शुक्ला लॉ कॉलेज अध्यक्ष प्रांशु द्विवेदी,जिला महासचिव निकिता शर्मा विमल पटेल,रहीश खान अर्पित तिवारी जिला सचिव संजीव कुमार शुक्ला,अभिषेक तिवारी, टीआरएस महिला विंग अध्यक्ष वैष्णवी सिंह छात्र नेत्री शैलजा मिश्रा,आकांक्षा यादव,पलक तिवारी,रंजना सिंह सुधा साकेत स्वाति रावत,चंद्र प्रकाश मिश्र आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।