Rewa News: रीवा में दूर्गा पंडाल से गायब युवक की नाले में मिली लाश

लालगांव चौकी में कायम थी गुमशुदगी, घर वालों ने किया चकाजाम

 

रीवा। गत दिवस दूर्गा पंडाल से एक युवक गायब हो गया जिसकी लाश मिली है। उसकी हत्या कर लाश को फेंकने और पुलिस पर समय रहते कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए आज घर वालो ने चकाजाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई और घर वालों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया है। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के उपरांत लाश घर वालों को सौंप दिया है। 


बताया गया है कि लापता युवक की लाश मिलने आज परिजनों ने जाम लगा दिया। हर्षित सिंह पिता अखिलेश ङ्क्षसह 21 साल साकिन अटरिया चौकी लालगांव गत दिवस लालगांव स्थित दूर्गा पंडाल में आया था जहां पर जगराता का कार्यक्रम आयोजित था। रात को कार्यक्रम के बीच युवक गायब हो गया। वह घर वापस नहीं आया तो घर वाले उसकी पताशाजी करने में लगे। हर जगह उसको ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं चला। उन्होंने लालगांव चौकी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट की। पुलिस भी उक्त युवक की पताशाजी में लगी हुई थी।


बताया गया है कि गुरुवार को युवक की लाश दोहा मोड़ थाना बैकुंठपुर के पास स्थित नाले में मिली। लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंची। इस दौरान पुलिस ने स्पाट का मुआयना किया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। युवक की मौत किस वजह से हुई थी इस पर पुलिस पताशाजी का प्रयास कर रही है।


घर वालों ने लालगांव में किया चकाजाम
आज इस घटना के विरोध में घर वालों ने चकाजाम कर दिया। उन्होंने लालगांव के पास जाम लगाकर आवागमन रोक दिया। सूचना पर पुलिस स्पाट में पहुंची जहां परिजनों के साथ तीखी नोंकझोंक हुई। घर वालों का कहना था कि उक्त युवक के लापता होने की गुमशुदगी वे लोग लिखाने गए थे लेकिन पुलिस ने 48 घंटे बाद आने को बोला और कोई रिपोर्ट नहीं लिखी जिसकी वजह से उसकी हत्या कर फेंक दिया गया। पुलिस की कार्रवाई से घर वाले असंतुष्ट दिखे। काफी प्रयास के उपरांत घर वाले जाम खोले। पोस्टमार्टम के बाद लाश उन्हें सौंप दिया गया है।


इनका कहना है-
लालगांव से एक युवक गायब हुआ था जिसकी गुमशुदगी थाने में कायम थी। उसकी लाश बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में मिली थी। घर वाले इस घटना पर जाम लगाए हुए थे जिनको पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के उपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लिया गया है।
- श्रृंगेश ङ्क्षसह राजपूत, थाना प्रभारी ग