Rewa News: रीवा में डिवाइडर के बीच झाड़ियों में मिली युवक की लाश, हत्या का संदेह

रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र का मामला, तीन से चार दिन पूर्व लाश को छिपाने का संदेह

 

रीवा। राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर की झाड़ियों में आज एक युवक की लाश बरामद हुई है। लाश तीन से चार दिन पहले की बताई जा रही है। लाश डिक पोज हो गई थी जिसकी वजह से मौत के कारण अभी ज्ञात नहीं हुए है। युवक की पहचान अभी तक नहीं हुइ है। पुलिस ने दूसरे थानों को उसके संबंध में जानकारी देकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है। 


बताया गया है कि डिवाइडर में एक युवक की आज लाश बरामद हुई है। जोगनिहाई टोल प्लाजा के पहले डिवाइडर के बीच स्थित झाड़ियों में युवक की लाश मिली है। झाड़ियों के नीचे लाश को छिपाया गया था जिसकी वजह से चार दिन तक किसी को नजर नहीं आई। आज कुछ लोगों को वहां दुर्गंध आई जिस पर उन्होंने पास में जाकर देखा तो अंदर युवक की लाश पड़ी हुई थी। उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। 


बताया गया है कि युवक की लाश डिक पोज हो गई थी जिसकी वजह से मौत के स्पष्ट कारण पुलिस को ज्ञात नहीं हुए है। युवक की हत्या करके लाश को वहंा छिपाने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है। पुलिस युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। झाड़ियों के बीच में लाश छिपी होने की वजह से चार दिनों तक वह किसी को नजर नहीं आई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।