Rewa News: रीवा मेें तीसरे दिन नदी से मिले पिता-पुत्री के शव, दो दिन पहले बच्चों के साथ नदी में कूदकर मौत को लगाया था गले

एक दिन पूर्व बरामद हो चुकी है बच्चे की लाश 

 

रीवा। दो दिन पहले अपने बच्चों के साथ नदी में कूदकर मौत को गले लगाने वाले युवक सहित उसकी बच्ची की लाश आज नदी में बरामद हो गई है। गोताखोरों ने लाश को पानी से बाहर निकाला जिसे पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। बच्चे की लाश एक दिन पहले ही बरामद हो गई थी। 


बताया गया है कि राजापुर पुल थाना सोहागी से सुनील माझी 31 साल साकिन पैरा ने अपने बेटे और बेटी के साथ टमस नदी में कूदकर आत्महत्या की थी। उसकी मोटर साइकिल राजापुर पुल क ेऊपर खड़ी मिली थी जिस पर घर वालों को घटना की जानकारी हुई। पुृलिस ने गोताखोरों की मदद से सर्चिंग की और बच्चे की लाश एक दिन पहले ही बरामद कर ली थी जो बहकर बीस किमी दूर निकल गई थी। वहीं युवक और उसकी बच्ची की तलाश में सर्चिंग की जा रही थी। 


बताया गया गया है कि नदी में कूदने वाले युवक सुनील माझी की लाश आज सुबह पनासी गांव के पास बरामद हुई। लाश नदी के किनारे झाड़ियों में फंस गई थी जिसको गोताखोरों ने देखा और उसे पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। वहीं बच्ची को खोजने के लिए दिन गोताखोर लगे रहे। शाम को बच्ची की लाश चाकघाट के सतपुरा के पास टमस नदी में लोगों ने देखी जिसकी सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में गोताखोरों के साथ पुलिस टीम सतपुरा पहुंची और वहां से बच्ची की लाश को बरामद कर लिया। उसको भी पोस्टमार्टम हेतु मर्चुरी में रखवा दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।


इनका कहना है-
तीन लोगों ने टमस नदी में कूदकर आत्महत्या की थी। एक व्यक्ति अपने दो बच्चों को लेकर टमस नदी में कूद गया था। आज युवक और उसकी बच्ची की लाश को बरामद कर लिया गया है। मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लिया गया है। अभी घर वाले कर्ज की वजह से आत्महत्या करने की जानकारी दे रहे है।
- पवन शुक्ला, टीआई सोहागी