Rewa News: बिजली कंपनी की लापरवाही से शिव मंदिर में फैला था करंट, अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज
बिजली के तारों को सुधारने दिए गए थे निर्देश, लेकिन नहीं की कोई कार्यवाही
सावन के चौथे सोमवार के दिन देवतालाब शिव मंदिर में हुए हादसे के बाद अब जिम्मेदारों के खिलाफ प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी है। देवतालाब शिवमंदिर में करंट फैलने की घटना बिजली कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही से हुई थी। उन्होंने आदेश के बाद भी बिजली तारों की मरम्मत नहीं कराई और हजारों श्रद्धालुओं की जान खतरे में पड़ गई थी।
प्रारंभिक जांच में लापरवाही मिलने पर नायब तहसीलदार मान सिंह आर्मो की शिकायत पर लौर थाना में बिजली कंपनी के अधिकारी- कर्मचारियों पर धारा 336, 337 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।हालांकि अभी किसी को नामजद नहीं किया गया है।
बता दें कि 31 जुलाई को मंदिर प्रबंध समिति की बैठक हुई थी। उसमें मौजूद बिजली कंपनी के अधिकारियों को मंदिर परिसर में कटे व ढीले तारों की मरम्मत कराने का आदेश दिया गया था। लेकिन, अधिकारियों ने उक्त आदेश को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया। उन्होंने मंदिर परिसर के तारों की मरम्मत नहीं कराई, जिसकी वजह से केबिल टूट गई और मंदिर में करंट फैलने से श्रद्धालु घायल हो गए।
इधर, देवतालाब मंदिर में हुई करंट फैलने की घटना को लेकर एक नाबालिग ने आपत्तिजनक पेस्ट की थी। उसने अपने वाट्सऐप स्टेटस में घटना को लेकर भगवान शिव के प्रति आपतिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद लोगों ने इसका कड़ा विरोध करना शुरू कर दिया पोस्ट धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली थी जिस पर गुड़ थाना प्रभारी ने नाबालिग के खिलाफ 295ए का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
नायब तहसीलदार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
केपी त्रिपाठी, थाना प्रभारी लौर