Rewa News: रीवा में मछली मारने गए युवक को घसीट ले गया मगरमच्छ, दो दिन बाद बरामद हुई लाश 

गोविंदगढ़ के रघुराज सागर में हुआ हादसा, गोताखोरों को लाश निकालने से मगरमच्छ ने रोका 

 

रीवा। मछली मारने गए एक युवक को तालाब में मगरमच्छ घसीट ले गया। युवक के गायब होने पर घर वालों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तालाब के बीच युवक का शव बरामद किया है जिसे मगरमच्छ ने निवाला बना लिया था। पुलिस ने मर्ग कम कर घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि तालाब में मौजूद मगरमच्छ ने  एक युवक को अपना निवाला बना लिया। शिव प्रसाद रावत पिता छोटेलाल रावत 37 वर्ष निवासी गोविंदगढ़ दो दिन पहले तालाब में मछली मारने के लिए गया था जिसके बाद वह लापता हो गया। घर वालों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। बाद में उन्होंने थाने में गुणसूदगी लिखवाई थी जिस पर पुलिस भी युवक की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। उसके तालाब में डूबने की आशंका पर आज पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया।


 युवक को तलाशने के लिए बोट के साथ गोताखोर तालाब में उतरे। 2 घंटे बाद युवक की लाश तालाब में मिली जिससे मगरमच्छ ने निवाला बनाया था। उसका बाया हिस्सा पूरी तरह से मगरमच्छ खा लिया था। जब एसडीआरएफ के लोग लाश को पानी से बाहर निकल रहे थे तब भी मगरमच्छ बोट के सामने आ गया था और गोताखोरों को लाश निकालने से रोक रहा था। किसी तरह गोताखोरों ने मगरमच्छ को दूर किया और युवक की लाश को पानी से बाहर निकाला। बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया।


 गोविंदगढ़ तालाब में नहाना खतरे से खाली नहीं
 गोविंदगढ़ के रघुराज सागर में मगरमच्छ मौजूद है। ऐसे में तालाब में नहाना खतरे से खाली नहीं है। गोविंदगढ़ तालाब में कई लोग नहाने के लिए आते हैं जिनके लिए इस तरह से नहाना काफी खतरनाक हो सकता है। इसके लिए प्रशासन भी अब यहां पर लोगों को जागरूक करने के लिए बोर्ड लगवाने का प्रयास करता है ताकि फिर कोई हादसे का शिकार न हो।


इनका कहना है-
गोविंदगढ़ तालाब में मछली मारने के लिए एक व्यक्ति गया था जो गायब हो गया था। घर वालों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आज उसकी लाश गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाई गई है। पानी में रहने वाले किसी जानवर ने उसकी लाश को खाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही वास्तविकता सामने आएगी। घटना को जांच में लिया गया है।
- शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी-गोविंदगढ़