Rewa News: लग्जरी कार व अर्पाटमेंट में पकड़ी गई 2400 शीशी नशीली सिरप की खेप, चार गिरफ्तार

चोरहटा पुलिस ने की कार्रवाई, शहर में सप्लाई करने के लिए लाई गई थी नशीली सिरप

 

रीवा। चार पहिया वाहन में लोड की लाई गई नशीली सिरप की खेप पुलिस ने पकड़ी हे। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी निशानदेही पर एक अर्पाटमेंट से भी नशीली सिरप पकड़ी गई है। आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस ने नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के संबंध में जानकारियां जुटा रही है। चार पहिया वाहन में लोड कर नशीली सिरप की खेप यूपी से रीवा लाने की सूचना पुलिस को मिली थी।


 पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर चोरहटा पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने टीम ने तत्काल एक अर्पाटमेंट के सामने खड़ी चार पहिया गाड़ी को पकड़ा तो उसमें नशीली सिरप की खेप लोड थी। 2400 शीशी नशीली सिरप गाड़ी से जब्त की गई। उसमें सवार चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अर्पाटमेंट में भी नशीली सिरप होने की जानकारी दी। 


बताया गया है कि आरोपियो के बताए अनुसार पुलिस ने अर्पाटमेंट की तलाशी ली तो वहां से भी 480 शीशी सिरप जब्त हुई। आरोपियों के पास से 2480 शीशी सिरप जब्त हुई जिसकी कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही है। आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस ने थाने ले आई। उन्होंने पूछताछ में एक रवि दाहिया नाम के व्यक्ति की जानकारी दी है जो शहर में नशीली सिरप का कारोबार करता है और उसके इशारे पर ही तस्कर यूपी से नशे की खेप लेकर आए थे। आरोपियों से तस्करी में शामिल दूसरे आरोपियों के बारे में भी सुरागरशी का प्रयास पुलिस कर रही है। 


इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी 
जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें प्रकाश शुक्ला, आयुष पाण्डेय, कौशल कुशवाहा, देवेश तिवारी शामिल है। इन  आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उनसे दूसरे तस्करों के संबंध में सुरागरशी का प्रयास पुलिस कर रही है।

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद खुलेंगे राज
आरोपियों से पूछताछ में तस्कर के रूप में रवि दाहिया का नाम सामने आया है। यह अभी तक पुलिस की राडार से बाहर था लेकिन काफी समय से शहर में नशीली सिरप की सप्लाई कर रहा था। उसकी अब पुलिस तलाश में लग गई है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद दूसरे तस्करों के नाम भी सामने आयेंगे।

यूपी के सप्लायर के बारे में पता लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस समय यूपी के सप्लायरों को चिंहित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। पकड़े गए आरोपियों ने यूपी के किस मेडिकल स्टोर से सिरप ली थी इसके बारे में पुलिस सुराग जुटाने में लग गई है। अभी तक यूपी के तीन मेडिकल स्टोर संचालक पकड़े जा चुके है जो तस्करों को सिरप सप्लाई करते थे। उनसे पूछताछ कर पुलिस दूसरे तस्करों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। 


इनका कहना है-
एक्सयूव्ही वाहन में नशीली सिरप लाई गई थी जिसको बीती रात चोरहटा पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों ने अर्पाटमेंट में भी नशीली सिरप छिपाई थी जो पुलिस ने जब्त की है। चार आरोपियों को पकड़ा गया है। इनके पास से नशीली सिरप के अलावा तीन मोबाइल भी जब्त हुए है। आरोपियों से पूछताछ कर दूसरे तस्करों के संबंध में भी सुरागरशी  के प्रयास पुलिस कर रही है।

-विवेक सिंह, एसपी रीवा