Rewa News: भोपाल-रीवा नई ट्रेन को लेकर कांग्रेस नेता ने रीवा के बीजेपी विधायकों व सांसद को घेरा, बोले- ये किसी काम के नहीं

कांग्रेस नेता मंगू का पोस्टर बना चर्चा का विषय, भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी का जताया आभार  

 

रीवा। भोपाल से रीवा के बीच नई ट्रेन मिलने से जहां एक ओर विंध्यवासियों में खुशी की लहर है वहीं इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। दरअसल कांग्रेस नेता के द्वारा लगवाया गया एक पोस्टर भी चर्चा का विषय बन गया है। इस पोस्टर के माध्यम से जहां कांग्रेस नेता ने रीवा के स्थानीय विधायक व सांसदों को नाकारा बता रहे हैं वहीं भोपाल दक्षिण के बीजेपी विधायक भगवान दास सबनानी का धन्यवाद भी कर रहे हैं। 


कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू द्वारा भाजपा नेता को बधाई देने की वजह से चर्चा में है। इस होर्डिंग में सांसद जनार्दन मिश्रा और उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के साथ ही जिले के सभी भाजपा विधायकों के फोटो भी लगाए गए हैं। इसमें यह तंज कसते हुए स्लोगन लिखा गया है कि रेलमंत्री ने बताया कि रीवा के सांसद, विधायक किसी काम के नहीं। साथ ही यह भी लिखा है कि रीवा जिले की जनता चाहती है कि हमें भी एक भगवानदास मिले। कांग्रेस नेता द्वारा लगाए गए होर्डिंग पर भाजपा के नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर निशाना साधा है और कहा है कि जनता पूछ नहीं रही, इसलिए चर्चा में बने रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

 
दरअसल रेल मंत्रायल के द्वारा भोपाल से रीवा के लिए नई ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए भोपाल दक्षिण के बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी प्रयास कर रहे थे। क्यों कि उनके विधानसभा क्षेत्र में रीवा संभाग के लगभग ५० हजार से अधिक लोग निवास करते हैं। जिन्हे रीवा आने जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था। चुनाव के समय एक कार्यक्रम में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे तो विंध्य मूल के रहने वालो ने एक नई ट्रेन की मांग की थी। तब उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया था। जब मंत्रालय ने इस नई ट्रेन के लिए स्वीकृति प्रदान की तो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भगवान दास सबनानी को फोन पर इसकी जानकारी दी। साथ ही एक पत्र भी भेजा।

ट्रेन की स्वीकृति मिलने के बाद भगवानदास सबनानी ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी साथ ही विंध्यवासियों को बधाई दी। इस टे्रन के मिलने का पूरा किस्सा भी उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में सुनाया। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी व रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद भी दिया। लेकिन मजे की बात यह रही कि रीवा के लिए मिलने वाली इस ट्रेन के लिए रीवा के किसी नेता का कोई योगदान नहीं रहा। जिसका जिक्र भगवानदास सबनानी अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कर सकते। अब इसी मामले को कांग्रेस तूल दे रही है। 


हालांकि सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद बीजेपी समर्थकों ने अपने नेताओं का बचाव किया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन दिनों कांग्रेसियों को कोई पूछ नहीं रहा तो वह चर्चा में बने रहने के लिए ऐसी नौटंकी कर रहे हैं।