Rewa News: रीवा के औद्योगिक क्षेत्रों को संवारने कलेक्टर प्रतिभा पाल स्वयं आईं आगे

रीजनल इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव की तैयारी बैठक में अधिकारियों को दिए तेजी के निर्देश

 

रीवा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी 23 अक्टूबर को रीवा में आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव से पूर्व अपनी विभागीय औपचारिकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करायें। नवीन औद्योगिक क्षेत्रों में आवश्यक कार्यों की पूर्ति कराते हुए पुराने औद्योगिक क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास व उन्नयन के कार्य योजना अनुसार पूर्ण करायें।


कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि उद्योगों को विभागों से जो आशाएँ व अपेक्षाएँ रहती हैं उनको नियमानुसार तत्परतापूर्वक निराकृत करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक केन्द्र चोरहटा में सबस्टेशन निर्माण, ट्रक पार्किंग स्थल तथा पार्क के निर्माण के लिए योजना अनुसार कार्यवाही करें तथा ड्रेनेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइट तथा मीठे पानी की सप्लाई का कार्य प्रारंभ करायें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक केन्द्र में स्थापित राइस मिलों से निकलने वाले बेस्ट को कवर्ड़ एरिया में सुरक्षित रखवायें ताकि इसके कारण अन्य दूसरे उद्योगों को नुकसान न हो। 


उन्होंने चोरहटा औद्योगिक केन्द्र में एसटीपी की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली से संबंधित शिकायतों को तत्परतापूर्वक निराकृत करायें। कलेक्टर ने कृषि से संबंधित उद्योग स्थापना के लिए क्लटर आधारित खेती के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।


 उन्होंने कहा कि जिले में संचालित एफपीओ के माध्यम से एग्रीगेट कृषि उत्पादन व कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग के प्रस्ताव तैयार करायें। बैठक में एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक यू.के. तिवारी ने बताया कि रीजनल इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव के लिए सीमावर्ती जिले उत्तरप्रदेश से भी उद्योगपतियों को रीवा जिले में उद्योग स्थापना के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास के कार्यों को पूरा कराते हुए उद्योग स्थापना के लिए उद्यमियों को आकर्षित किया जा रहा है। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, संयुक्त कलेक्टर पी.के. पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी व औद्योगिक क्षेत्र चोरहटा के उद्यमी उपस्थित रहे।