Rewa News: 13 को रीवा आएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बड़ी सौगातें मिलने की जताई जा रही उम्मीद 

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का कमिश्नर तथा आईजी ने लिया जायजा

 

लोकसभा चुनाव के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रीवा जिले में भ्रमण कार्यक्रम 13 जून को प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव जल गंगा संरक्षण अभियान के तहत लक्ष्मण बाग परिसर में स्थित प्राचीन बावड़ी तथा बिछिया नदी के घाट में चल रहे कार्यों में भागीदारी निभाएंगे। इसके साथ ही सीएम डॉ मोहन यादव लक्ष्मण बाग परिसर में आयोजित सभा में जनसंवाद करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयरियां तेज हो गई हैं। 

मुख्यमंत्री के रीवा दौरे से लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं माना जा रहा है कि सीएम के द्वारा रीवा को बड़ी सौगातें भी मिल सकती हैं। बता दें कि रीवा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ससुराल है जिसका वह अपनी कई सभाओं में जिक्र कर चुके हैं। सीएम बनने के बाद पहली बार जब वह रीवा आए थे तो उन्होंने कहा कि अब तो रीवा के दोनों हाथों में लड्डू व सिर कढ़ाई में है। रीवा के विकास को पंख लगेंगे। इसके विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। रीवा में मुख्यमंत्री के अगुवानी डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल लेंगे। इसके साथ ही जिले भर के बीजेपी विधायक भी मौजूद रहेंगे। 

कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड तथा आईजी एमएस सिकरवार ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का दौरा करके तैयारियों का जायजा लिया। कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को मुख्यमंत्री जी के दौरे के संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवणे, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर तथा विवेक लाल एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।