Rewa News: बस संचालक अब नहीं वसूल पाएंगे मनमाना किराया, 1.25 रूपए प्रति किमी दर तय
आरटीओ ने की सख्ती; बसों में लगवाई जा रही किराया सूची, अधिक लेने पर होगी कार्यवाही
रीवा। रीवा में अब बस संचालक यात्रियों से मनमाना किराया नहीं वसूल सकेंगे। इसके लिए अब परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। दरअसल, लंबे समय से यात्रियों के द्वारा यह शिकायत की जा रही थी कि बसों में यात्रियों से लगभग सभी रूटों में बेतहाशा किराया वसूले जाते हैं। जिसके बाद रीवा परिवहन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पहले तो बसों में किराया सूची चस्पा कराने के निर्देश दिए। लेकिन जब इस पर भी बस संचालकों को मनमाना रवैया रहा तो बसों की चेकिंग भी शुरू कर दी गई है।
बसों में लगवाई जा रही किराया सूची
जांच प्रक्रिया के दौरान ही अब परिवहन विभाग रीवा द्वारा यात्री बसों पर लगातार किराया सूची चस्पा की जा रही है, जिससे बस स्टाफ़ के द्वारा यात्रियों से मनमानी किराया न लिया जाय। परिवहन विभाग को यह शिकायत प्राप्त हुई थी कि बसों पर यात्री किराया सूची चस्पा न होने से बस संचालकों द्वारा ज़्यादा किराया वसूल किया जा रहा है।
1.25 रूपए प्रति किमी है किराया
बता दें कि मप्र के परिवहन विभाग के द्वारा बसों में 1.25 रूपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया निर्धारित किया गया है। यानी किसी यात्री को अगर 50 किलोमीटर की यात्रा करने हो तो उससे केवल 62.50 रूपए ही लिए जाने चाहिए। लेकिन बस संचालकों की मनमानी के चलते 50 किमी की यात्रा के लिए 75 से 80 रूपए वसूले जाते हैं। इतना ही नहीं दिव्यांग यात्रियों को बस के किराए में 50 प्रतिशत का छूट का भी प्रावधान है। जिसका पालन भी नहीं किया जाता।
आरटीओ की सख्ती के बाद अब यह माना जा रहा है कि बस संचालकों की मनमानी पर लगाम लगेगी। साथ ही यात्रियों को भी भारी सहूलियत मिल सकती है। लगातार चेंकिंग अभियान से बस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग के द्वारा कहा गया है कि किराया सूची से ज्यादा किराया लेने वाले बस संचालकों पर कार्यवाही की जाएगी।
आरटीओ रीवा की ओर से मिली आधिकारिक जानकारी के अुनसार अभी तक इस वित्तीय वर्ष अप्रैल 2024 से आज दिनांक तक 177 नियम विरुद्ध चल रही यात्री बसों पर कार्यवाही की गई है। यात्री बसों की जाच में बिना परमिट 3, बिना फिटनेस 1,ओवरलोड 8,बिना किराया सूची 65, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर 8 और अन्य अपराध पर 92 चालान बनाए गए है, जिससे,186900 रुपए का राजस्व चालानी कार्यवाही से अर्जित किए गए है।कार्यवाही आर टी ओ रीवा के निर्देशन में परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा की जा रही है।