Rewa News: रीवा में युवक की अंधी हत्या का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

गढ़ पुलिस ने किया खुलासा; महिलाओं को छेड़ता था, इसलिए की हत्या

 

रीवा। गत दिवस हुई एक युवक की अंधी हत्या का आज पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हत्या में एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपियों ने युवक की छेड़खानी से परेशान होकर हत्या करने की बात पुलिस को बताई है। उनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित दूसरे सामान जब्त किये है।


 बताया गया है कि युवक की अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। हर्षित सिंह पिता अखिलेश सिंह 21 साल साकिन अटरिया थाना गढ़ 8 तारीख को लालगांव के देवी पंडाल से गायब हो गया था। दो दिन बाद उसकी लाश बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एक नाले में मिली जिसकी हत्या करने की बात सामने आई थी। पुलिस ने हत्या का अपराध कायम कर आरोपियों की सरगर्मी से पताशाजी शुरू कर दी। गांव के कुछ युवकों के बारे में पुलिस को पता चल जिनको आखिरी बार युवक के साथ देखा गया था। पुलिस ने उन युवकों को पकड़ा तो पहले तो वे पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन बाद में उन्होंने घटना को कारित करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी सत्यम कोल व प्रदीप कोल साकिन अटरिया व एक नाबालिग को पकड़ा है। 


बताया गया है कि तीनों लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की थी। आरोपियों के पास से मोटर साइकिल, मोबाइल व चूडा जब्त हुआ है। युवक अक्सर गांव की महिलाओं के साथ छेडखानी करता था। उनको रास्ते में आते जाते पकड़ लेता था। आरोपी की बहन को भी वह परेशान करता था जिसकी वजह से आरोपी उससे तग आ गए थे। इसी वजह से आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। लिखापढ़ी के उपरांत आज आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया जहां से उनको जेल दाखिल कर दिया।


पहले हत्या की, फिर लाश को ठिकाने लगाया
आरोपियों ने उस दिन युवक की हत्या गांव में ही कर दी थी। आरोपियों उसको धोखे से बुलवाय और फिर उसके साथ मारपीट की। वह जख्मी हो गया तो उसको धान के खेत में लेकर गए और वहां उसकी गला दबाकर हत्या की। इसके उपरांत लाश को ठिकाने लगाने के लिए आरोपियों ने बाइक का इस्तमाल किया था जिसमें लाद कर लाश को बैकुंठपुर क्षेत्र में लेकर आए और उसको नाले में फेंक दिया।


हत्या के उपरांत घर वालों ने किया था चकाजाम
जिस दिन युवक की लाश मिली थी उस दिन घर वालों ने लालगांव में चकाजाम किया था। वे हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर हत्या का खुलासा करने का आश्वासन दिया था और एक सप्ताह में पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। 


इनका कहना है-
एक युवक की हत्या हुई थी जिसका आज खुलासा हुआ है। एक नाबालिग और दो आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। मृतक गांव की महिलाओं को परेशान करता था और उनको रास्ते में पकड़कर अश्लील हरकत करता था। इस वजह से आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। 
-विवेक लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात