Rewa News: भोपाल-रीवा नई ट्रेन का शुभारंभ आज, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल से करेंगे रवाना
विंध्यवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात, रेवांचल की लम्बी वेटिंग लिस्ट से मिलेगा छुटकारा
भोपाल/रीवा। भोपाल से रीवा के बीच नई ट्रेन शुक्रवार से शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल स्टेशन से शुक्रवार रात को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भोपाल से शुरू हो रही इस ट्रेन से रीवा-भोपाल यात्रा करने वालों को काफी सुविधा होगी। रीवा के रहवासियों द्वारा लंबे समय से इस ट्रेन की मांग की जा रही थी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक सभा में किया गया वादा निभाया। इस ट्रेन के मिलने से विंध्य वासियों में हर्ष व्याप्त है।
भोपाल स्टेशन से रात 11 बजे होगी रवाना
भोपाल रीवा सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 22145- 22146 भोपाल से हर शुक्रवार और रविवार को एवं रीवा से शनिवार और सोमवार को चलेगी। भोपाल रीवा एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से रात 11 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना होते हुए सुबह सवा नौ बजे रीवा पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन तीन अगस्त से रीवा से रात साढ़े दस बजे रवाना होगी और क्रमश: सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम होते हुए अगले दिन सुबह 7 बजकर 28 मिनट पर रानी कमलापति और सुबह 8 बजकर पांच मिनट पर भोपाल पहुंचेगी।
रेवांचल का दबाव होगा कम
इस नई ट्रेन के चलने से लगभग साल भर वेङ्क्षटग में चलने वाली रेवांचल सुपरफास्ट ट्रेन का दवाब भी कम होगा। साथ ही विंध्यवासियों की वेटिंग वाली परेशानियों का समाधान हो सकेगा। बता दें कि फिलहाल रेवांचल एक्सप्रेस के अलावा भोपाल से रीवा के लिए वंदे भारत ट्रेन भी चलाई जा रही है लेकिन उसका किराया अत्यधिक होने की वजह से मिडिल व गरीब तबके के लोग इससे दूरी बनाकर रखने में ही अपनी भलाई समझते हैं। यही कारण है कि अक्सर त्योहारों में रेवांचल के अतरिक्त एक और स्पेशल ट्रेन का संचालन रीवा-भोपाल के बीच किया जाता रहा है। लेकिन अब नियमित ट्रेन मिलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
बताया जा रहा है कि फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी। जिसके बाद इसके रिस्पांस के हिसाब से इसके विस्तार पर योजना बनाई जाएगी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस ट्रेन को प्रतिदिन भी चलाया जा सकता है।