Rewa News: शादी के सीजन शुरू होते ही रीवा-भोपाल व रीवा-दिल्ली ट्रेन में टिकट की मारामारी, वेटिंग पार कर रहा शतक 

 रेवांचल व आनंद विहार के स्लीपर कोच में सौ के ऊपर चल रही वेटिंग

 

रीवा। रेवांचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में फिर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ बढ़ने वाली है। आगामी 18 अप्रैल से वैवाहिक सीजन शुरू हो रहा है, जिसे देखते हुए भोपाल-इंदौर में रह रहे क्षेत्रीय लोग रीवा आना चाहते हैं। लिहाजा भोपाल से नियमित आने वाली एकमात्र ट्रेन के स्वापर में घटिंग संख्या का आकाडा ती के ऊपर पहुंच गया है। पश्चिम मध्य रेलवे ने परिस्थिति से निपटने के लिए फिलहाल कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनाई है। 

 

ताकि यात्रियों को गर्मी के दिनों में सफर के दौरान राहत मिल सके। शनिवार को चलने वाली भोपाल साप्ताहिक स्पेशल में भी यात्रियों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में नियमित रेवांचल ट्रेन में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पमरे को कोई तोड़ नहीं मिल सका है। संचालन व्यवस्था के चलते यह ट्रेन विंध्य के लोगों के लिए पहली पसंदीदा ट्रेन बन चुकी है। एक कारण यह भी है कि सामान्य दिनों में भी यह ट्रेन पर्याप्त यात्री संख्या लेकर चलती है। इसके बावजूद पमरे ट्रेन में अभी तक पर्याग सुरक्षा व्यवस्था नहीं दे पाया है। भीड़ बढ़ने पर चोरी जिसी घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है, जो कि इस ट्रेन में कई दफा हो चुकी है।

केवल अप्रैल में होगी अच्छी कमाई
बता दें कि वर्ष 2024 के अप्रैल महीने में शुभ लग्न केवल 5 दिन हैं, जो 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक बताई गई हैं। इसके बाद मई, जून महीने में शुभ वैवाहिक लग्न नहीं हैं। जुलाई महीने में कुछ शुभ लग्न हैं। इसके बाद फिर तीन-चार महीने शुभ लग्न में रोक लगी रहेगी। इसका सीधा असर इस बार यात्री ट्रेन में भी पड़ेगा। अप्रैल महीने के उक्त पांच दिनों के बाद आगामी दो महीने यात्रियों की भीड़ ट्रेन में कम होगी, जो रेल प्रशासन के लिए राजस्व के दृष्टिकोण से अच्छे नहीं रहेंगे। 


आनंद विहार का भी बुरा हाल
इसी तरह नई दिल्ली आनंद विहार से रीवा के लिए नियमित चल रही ट्रेन का भी बुरा हाल है। ट्रेन के स्लीपर कोच में वेटिंग संख्या 19 अप्रैल को 101 है। ऐसे ही, 19 अप्रैल को इंदौर-रीवा ट्रेन के स्लीपर में वेटिंग संख्या सौ के ऊपर निकलने को है। गुजरात राजकोट में आने वाली साप्ताहिक ट्रेन की भी कमोवेश यही स्थिति है। राजकोट ट्रेन के स्लीपर में 21 अप्रैल को 58 वेटिंग बताई गई है। पिठले । साल से रीवा-राजकोट ट्रेन की स्थिति मौसम बेमौसम ऐसी ही रहती है। फिर भी इस ट्रेन के फेरे बढ़ाने की कार्यवाही रेल प्रबंधन ने नहीं की, जबकि कई दफा इसके लिए जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मांग की जा चुकी है।

 

हबीबगंज-रीवा में वेटिंग की स्थिति (स्लीपर)

18 अप्रैल 127
19 अप्रैल 136
20 अप्रैल 136
21 अप्रैल 81
22 अप्रैल 52

आनंद विहार-रीवा में वेटिंग की स्थिति (स्लीपर)

18 अप्रैल  95
19 अप्रैल 101
20 अप्रैल 102
21 अप्रैल 56
22 अप्रैल 52