Rewa News: रीवा में नागपंचमी पर एक और बड़ा हादसा: पुतली विसर्जन करने गया बच्चा पानी में डूबा

नईगढ़ी थाना क्षेत्र की घटना, परिजन बाहर निकालकर लाए अस्पताल

 

रीवा। नागपंचमी के अवसर पुतली विसर्जन के समय एक बच्चा गहरे पानी में डूब गया। घर वाले उसको बाहर निकालकर अस्पताल लेकर आए। डाक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया है। बीती शाम एक अन्य घटना में तीन बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। बताया गया है कि पुतली विसर्जन के समय एक बच्चा पानी में डूब  गया। ग्राम कुसहा थाना नईगढ़ी में रहेन वाला राहुल यादव पिता मंगल यादव 13 साल बीती शाम अपने भाई और कुछ अन्य बच्चों के साथ नागपचंमी पर पुतली विसर्जन करने गया था। गांव के पास एक बावली नुमा टैंक बना था जिसमें पैर फिसलने से वह गिर गयपा। यह देखकर उसका छोटा भाई भागकर घर आया और पिता को घटना के बारे में बताया। घर वाले तत्काल स्पाट में आए और बच्चे को पानी के अंदर से बाहर निकाल लिये। वह अचेत हालत में था जिस पर उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर आए। डाक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। 

बताया गया है कि आज सुबह पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के उपरांत लाश घर वालों को सौंप दिया है। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वह गीली मिट्टी थी जिसमें बच्चे का पैर फिसल गया था और वह सीधे पानी में चला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। बीती शाम गोविनदगढ़ के तमरा गांव में पुतली विसर्जन करते समय तीन बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। असुरक्षित जलस्त्रोत गांवों में दुर्घटना का कारण बन रहे है और इनमें छोटे बच्चे काल के गाल में समा रहे है।


नहर में डूबने से बच्चे की मौत, पुलिस पहुंची
बीती शाम नहर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। घर वालों ने पानी के अंदर से उसकी लाश को बाहर निकाला है। पुलिस का मानना है कि पैर फिसलने से वह पानी में डूब गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। 

 बताया गया है कि नक्षय सिंह पिता प्रशांत सिंह 7 साल साकिन चुनरी थाना सोहागी बीती शाम अपनी मां के साथ गांव के ही एक व्यक्ति के घर गया था। मां उनके घर में रुक गई थी और बच्चा वहीं खेल रहा था। वह कुछ देर बाद अकेले अपने घर जाने के लिए निकला जिसके उपरांत उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। जब घर वाले बच्चे केा ढूंढने लगे तो नहर में उसका शव मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस ने स्पाट का मुआयना कर लाश को पोस्टमार्टम हेतु सीएससी भिजवा दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।