Rewa News: रीवा के अनिल पटेल को कंप्यूटर साइंस ई-गवर्नेंस विषय पर मिली पीएचडी की उपाधि 

भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के मीडिया सह प्रभारी हैं अनिल

 

रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने अनिल कुमार पटेल को कंप्यूटर साइंस विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। आपने विषय 'डेवलपिंग इंटीग्रेटेड कंप्यूटेशनल फ्रेमवर्क फॉर एनहांसिंग ई-गवर्नेंस' शीर्षक में शोध किया है। शोध के अंतर्गत ई-गवर्नेंस के नवीन एआई आधारित 'कंप्यूटेशनल फ्रेमवर्क' प्रस्तावित किए गए हैं, जो कि एक अत्याधुनिक तकनीकी ई-गवर्नेंस मॉडलों में से एक है। आपने कई 'राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय साइंस कॉन्फ्रेंस' में सम्मिलित होकर अपने शोध पत्र भी प्रस्तुत किए हैं। इस शोध कार्य में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. नविता श्रीवास्तव जी ने मार्गदर्शन किया है। 


शोध कार्य में पेय जल समस्या का फ्रेमवर्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मिशन हर घर जल एवं जल स्त्रोतों के संरक्षण से प्रेरित है, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं रीवा सांसद जनार्दन मिश्र का प्रत्यक्ष मार्गदर्शन मिला है। अनिल रिटायर्ड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर शिव सेवक पटेल के पुत्र हैं और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के मीडिया सह प्रभारी हैं तथा पूर्व में भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश सह संयोजक भी रहे हैं। 


आप विगत 20 वर्षों से विंध्य क्षेत्र की प्रथम आईटी कंपनी विंध्य ग्रुप टेक्नोलॉजी एवं प्रो मेटा ट्रेड एंड सर्विसेज प्रा. लि. के फाउंडर मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, यह संस्थाएं देश के कई राज्यों में अपनी सेवाएं दे रही हैं। आपने अपने इस शोध कार्य की सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों, मित्रों, भाई-बहन, पत्नी, बेटियों, संस्थाओं के साथियों, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी एवं प्रवक्ता साथियों को दिया है।