Rewa News: टीवी नहीं बनाने पर भड़के ग्राहक ने दुकान में घुसकर की तोड़फोड़, दुकानदार को पीटा

बिछिया थाने के गर्वमेंट विद्यालय के समीप हुई घटना, आरोपी फरार

 

रीवा। टीवी तुरंत नहीं बनाने की बात पर युवकों ने दुकान में घुसकर दुकानदार पर हमला कर दिया। उन्होंने दुकान के सामान में भी तोड़फोड़ की और उसे तहस-नहस कर दिया। घटनाकारित करने के उपरांत आरोपी भागने में कामयाब हो गए। पीड़ित ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

बताया गया है कि गर्वमेंट स्कूल के पास एक व्यक्ति टीवी मर मत की दुकान संचालित करता है। उसकी दुकान में दोपहर 12 बजे एक युवक अपनी टीवी बनवाने के लिए आया था। दुकानदार उस समय व्यस्त था तो उसने बाद में टीवी बनाने को बोला। यह सुनकर युवक आग बबूला हो गया और दुकानदार के साथ गाली-गलौज किया। उसने फोन कर अपने साथियों को बुलवा लिया और दुकानदार पर हमला बोल दिया। दुकान में घुसकर मारपीट की और अंदर रखे सामान को नुकसान पहुंचाया। 


बताया गया है कि घटना देखकर आसपास के लोग एकत्र हो गए जिस पर आरोपी वहां से भाग निकले। घायल युवक ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। आरोपियों की सुरागरशी का प्रयास पुलिस कर रही है। दुकानदार मो. रियाज ने बताया कि उसका भाई दुकान में बैठा हुआ था तभी ग्राहक ने उसके साथ मारपीट की है। वह टीवी तुरंत बनाने की जिद पकड़े हुए था जिसकी वजह से विवाद हुआ।

मोहम्मद अयाज़ ने बताया कि आज एक ग्राहक हमारी दुकान में टीवी रिपेयर करवाने आया। मैं पहले से दूसरी टीवी रिपेयर कर रहा था। उसने मुझसे कहा कि पहले मेरी टीवी रिपेयर करो। मैंने उससे कहा कि आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। जिसका काम पहले लिया है उसका काम पहले पूरा करूंगा। इस बात पर वो भड़क गया। मुझे गंदी गलियां देने लगा और अपनी टीवी उठाकर फर्श पर दे मारी। जिससे उसकी टीवी चकनाचूर हो गई।