Rewa News: रीवा में बेकाबू ट्रक ने पैदल जा रही छात्रा को ठोकर मारी, मौत 

आक्रोशित लोगों ने किया चकाजाम, दो घंटे बाद खुला 

 

रीवा। जिले में एक बार फिर हिट एण्ड रन की घटना सामने आई है। बेकाबू ट्रक ने पैदल जा रही एक किशोरी को कुचल दिया जिसकी स्पाट में मौत हो गई। उसकी लाश को ट्रक काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। यह देखकर आसपास लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क में चकाजाम कर दिया। तुरेंत पुलिस मौका मुआयना करनेस्पाट में पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के लोगों को समझाबुझाकर जाम को खुलवाया। दो घंटे बाद किसी तरह सड़क का जाम खुल पाया। 


बताया गया है कि बेकाबू ट्रक ने आज एक किशोरी की जान निगल ली। प्रतिभा चौरसिया पिता अजय चौरसिया 13 साल साकिन मनिकवार थाना मनगवां आज सुबह अपनी बुआ के साथ जा रही थी। मनिकवार बाजार के पास एक ट्रक काफी तेज गति से आया।

लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए चालक ने किशोरी को ठोकर मार दी। किशोरी ट्रक में फंस गई थी जिसको ट्रक घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। ट्रक का पहिया उसके सिर में चढ़ गया था जिससे सिर के परखच्चे उड़ गए। घटना के उपरांत आरोपी चालक भागने में कामयाब हो गया। 


बताया गया है कि घटना देखकर आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क में चकाजाम कर दिया जिसकी  वजह से सभी वाहनों के पहिये थम गए। जाम की खबर मिलते ही पुलिस के अधिकारी सहित थाने का बल मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। लोगों को समझाबुझाकर किसी तरह जाम खुलवाने में अधिकारी सफल हुए। दो घंटे बाद किशोरी की लाश पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। ट्रक में धान लोड थी जिसको चालक लेकर जा रहा था। चालक ट्रक को काफी तेज गति से चला रहा था जिसकी वजह से दुर्घटना होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चौकी में खड़ा करवा दिया है। चालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।


इनका कहना है-
धान लोड करके ट्रक जा रहा था जिसने मनिकवार के पास किशोरी को ठोकर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना के उपरांत आसपास के लोगों ने चकाजाम कर दिया जिसको समझाबुझाकर शांत किया गया है। चालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। दुर्घटना ट्रक चालक की लापरवाही वजह से होने की बात सामने आ रही है।
- वर्षा सोनकर, टीआई मनगवां