Rewa News: रीवा में शासन को रायल्टी का चूना लगा रहे माफिया पर कार्रवाई, पांच वाहन जब्त

नौबस्ता चौकी के बैजनाथ में खनिज संपदा का चल रहा था अवैध उत्खनन

 

रीवा। बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खनन माफिया पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। बिना अनुमति खनिज की निकासी करने वाले माफिया की खदान में दबिश दी तो भगदड़ मच गई। वाहन छोड़कर ड्राइवर भागने में कामयाब हो गए। खनिज के अवैध उत्खनन में लगी मशीनों को जब्त कर लिया गया है। खनिज माफिया में कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति देखने को मिल रही है। \


बताया गया है कि अवैध उत्खनन के खिलाफ बीती रात पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस को अल्ट्राटैक सीमेंट प्लांट की माइंस में अवैध उत्खनन की खबर मिली थी। आनन-फानन में पुलिस टीम हरकत में आ गई जिसने रात में बैजनाथ गांव में रेड कार्रवाई की। खदान में पुलिस की गाड़ी पहुंचते ही भगदड़ की स्थिति देखने को मिली। सभी ड्राइवर वाहन छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस को खदान से दो पोकलैण्ड मशीनें और तीन ड फर वाहन मिले है। इन वाहनों से खनिज संपदा निकालकर माफिया सप्लाई कर रहा था। 


बताया गया है कि जिस खदान में उत्खनन हो रहा था वह अल्ट्राटैक की थी जिसमें खुदाई पूरी होने के बाद उसे बंद कर दिया गया था लेकिन बाद में उससे माफिया खुदाई करने लगा। पुलिस ने सारे वाहनों को जब्त कर आपराधिक प्रकरण कायम किया है। जांच हेतु प्रकरण को खनिज विभाग को सौंप दिया गया है। टीआई श्रंगेश सिंह राजपूत ने बताया कि खदान से अवैध तरीके से खनिज की निकासी हो रही थी जिस पर रेड कार्रवाई कर पांच वाहनों को जब्त किया गया है। पूरे मामले को जांच में लिया गया है।