Rewa News: रीवा लोकसभा सीट के लिए कुल 19 उम्मीदवार मैदान में, 5 को जांचे जाएंगे नामांकन पत्र

अंतिम दिन कांग्रेस की नीलम मिश्रा समेत 9 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा 

 

रीवा। लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि 4 अप्रैल को कांग्रेस की उम्मीदवार के रूप में श्रीमती नीलम मिश्रा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके साथ ही विपिन सिंह पटेल ने राष्ट्रीय हिंद एकता दल, दयाशंकर पाण्डेय ने भारतीय सम्पूर्ण क्रांतिकारी पार्टी तथा रंजन गुप्ता ने राष्ट्रवादी भारत पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ब्राम्हदत्त मिश्र, लालमणि कुशवाहा, सुशील कुमार मिश्रा सबके महाराज, अरूणेन्द्र नारायण पाण्डेय तथा राजनारायण माण्डव ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। 

ये प्रत्याशी पहले भर चुके हैं पर्चा 
 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके पूर्व 30 मार्च को रामगोपाल सिंह ने पीपल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। दो अप्रैल को जनार्दन प्रसाद मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी, बाबूलाल सेन ने मौलिक अधिकार पार्टी तथा अभिषेक कुमार पटेल ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। तीन अप्रैल को अरूण तिवारी ने निर्दलीय, प्रसन्नजीत सिंह ने निर्दलीय, देवेन्द्र सिंह ने सपाक्स पार्टी, रामकुमार सोनी ने निर्दलीय, जनार्दन ने निर्दलीय तथा रोशनलाल कोल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए। रीवा लोकसभा क्षेत्र में कुल 19 उम्मीदवारों द्वारा 27 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।

नामांकन पत्रों की आज होगी संवीक्षा
 लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र के लिए 19 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जाँच 5 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कार्यालय रीवा में की जाएगी। रिटर्निंग आफीसर तथा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं सहायक रिटर्निंग आफीसरों द्वारा नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी। नामांकन पत्रों की जाँच के समय उम्मीदवार तथा उनके प्रतिनिधि उपस्थिति रह सकते हैं।

8 अप्रैल को नाम वापसी 
 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जाँच 5 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कार्यालय में की जाएगी। उम्मीदवार तथा उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी। उम्मीदवार 8 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। इसी दिन उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी तथा उन्हें चुनाव प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। मतदान के लिए 26 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। मतदान जिले भर में बनाए गए 2014 मतदान केन्द्रों में प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मतगणना शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में विधानसभावार बनाए गए गणना कक्षों में 4 जून को प्रात: 8 बजे से होगी।