Rewa News: स्कूल जाने के लिए निकली 12वीं की छात्रा ने फ्लाईओवर से लगाई छलांग, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

हालत गंभीर, बैग व यूनीफार्म से पहचान कर छात्रा के परिजनों को भिजवाई गई सूचना

 

रीवा। प्रतिदिन की तरह बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए निकली छात्रा ने रीवा शहर के सिरमौर चौक स्थित फ्लाई ओवर से छलांग लगा दी। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। इधर, सूचना पाते ही तत्काल पुलिस स्पाट में आ गई, जिसने छात्रा को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया है। उसने किन कारणों की वजह से यह कदम उठाया है इसका पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।


बताया गया है कि फ्लाई ओवर  से एक छात्रा ने सुबह छलांग लगा दी। वह सुबह स्कूल जाने के लिए बैग लेकर निकली थी। बाद में वह ओवरब्रिज में पहुंची जिसने वहां से छलांग लगा दी। सुबह रास्ते से निकलने वाले लोगों ने घटना देखी तो उनके होश उड़ गए। लोगों ने तत्काल घटना के बारे में सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। छात्रा को काफी चोट आई थी जिस पर उसको आनन-फानन में अस्पताल भिजवाया गया।


किताबों व यूनीफार्म से हुई पहचान 
 प्रारंभिक मिली जानकारी के अनुसार छलांग लगााने वाली छात्रा की पहचान उसके बैग में रखी किताबों से की गई। जिसमें उसका नाम मीनू कोरी मिला। इसके अलावा वह पीके स्कूल की यूनिफार्म पहने हुई थी  इसके आधार पर पुलिस पीके स्कूल पहुंची जहां छात्रा के घर वालों के बारे में जानकारी लेकर उनकेा सूचना भिजवाई गई। घटना की जानकारी पाते ही घर वाले भी अस्पताल आ गए। 


मामले की तहकीकात में जुटी अमहिया पुलिस छात्रा के बयान लेने का प्रयास कर रही है। उसकी हालत गंभीर है जिससे वह बयान देने की हालत में नहीं है। उसके बयान होने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों के बारे में पता चल पायेगा। मामले की जानकारी देते हुए अमहिया थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि छात्रा ने सुबह छलांग लगाई थी जिस पर उसको अस्पताल भिजवा दिया गया है। जांच के उपरांत ही उसके इस कदम के वास्तविक कारणों का पता चलेगा।